Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रवींद्र जड़ेजा बने इस ल्यूब्रिकेंट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

हमें फॉलो करें रवींद्र जड़ेजा बने इस ल्यूब्रिकेंट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

WD Sports Desk

, मंगलवार, 21 मई 2024 (18:30 IST)
कैल्टेक्स ल्यूब्रिकेंट्स ने मंगलवार को ऑलराउंडर भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की।

कंपनी ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा हमारे ब्रांड का लक्ष्य है कि पूरे भारत में कैल्टेक्स ल्यूब्रिकेंट्स के प्रचार के लिए ऑलराउंडर जडेजा की लोकप्रियता का लाभ उठाया जाए। कंपनी से इसके करार के तहत जडेजा उसके ब्रांड के उद्घोषण 'कैल्टेक्स यानी कमिटमेंट' के साथ उसके देश व्यापी विज्ञापनों में दिखाई देंगे।

उल्लेखनीय है कि शेवरॉन ब्रांड इंटरनेशनल एलएलसी के साथ लाइसेंसिंग समझौते के माध्यम से भारत में एचपीसीएल द्वारा कैल्टेक्स ल्यूब्रिकेंट्स का विपणन किया जाता है। कैल्टेक्स की विरासत, वैश्विक मान्यता और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी दुनिया के अग्रणी तेल और गैस ब्रांडों में से एक है।

क्रिकेट की दुनिया में रवींद्र जडेजा मौदान पर शानदार क्षेत्ररक्षण कौशल के लिए जाने जाते हैं । 2023 क्रिकेट विश्व कप के दौरान अपने खेल के प्रदर्शन से वह शीर्ष पर थे। कंपनी ने कहा है कि क्रिकेट के खेल के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता कैल्टेक्स ल्यूब्रिकेंट्स के बेहतर गुणवत्ता, प्रदर्शन और विश्वसनीयता के वादे से पूरी तरह मेल खाती है। जडेजा अब वाहनों और मशीनरी के लिए उच्च गुणवत्ता वाले लुब्रिकैंट के महत्व पर जोर देते हुए कैल्टेक्स के प्रीमियम उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विपणन विज्ञापनों की एक श्रृंखला में दिखाई देंगे।

भारत में कैल्टेक्स ल्यूब्रिकेंट्स में शेवरॉन के स्वामित्व वाले हैवोलिन और डेलो ब्रांडेड लुब्रिकेंट उत्पाद शामिल हैं।

शेवरॉन इंटरनेशनल प्रोडक्ट्स (आईपी) के महाप्रबंधक, विपणन और बिक्री सपोर्ट मार्क बाउचेबल ने कहा, “उनके (जडेजा) के माध्यम से हमारा लक्ष्य पूरे भारत में व्यापक दर्शकों तक पहुंचना है और हमारे ग्राहकों के लिए ऑल-राउंडर लुब्रिकैंट प्रदाता के रूप में कैल्टेक्स की स्थिति को मजबूत करना है।”

जड़ेजा ने कहा, “मैं कैल्टेक्स के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं, एक ऐसा ब्रांड जो प्रतिबद्धता और अपनी सर्वांगीण क्षमताओं के लिए खड़ा है। मैं कैल्टेक्स ल्यूब्रिकेंट्स और उनके बेजोड़ प्रदर्शन के लिए पहचान बनाने और उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर हूं। उपभोक्ताओं को अपने वाहनों के लिए सही विकल्प चुनना चाहिए।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज