Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रवीन्द्र जडेजा बने दुनिया के नंबर 2 ऑलराउंडर

हमें फॉलो करें रवीन्द्र जडेजा बने दुनिया के नंबर 2 ऑलराउंडर
, गुरुवार, 30 मार्च 2017 (18:54 IST)
नई दिल्ली। भारत के रवीन्द्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' बनने के शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है और वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद अब नंबर 2 टेस्ट ऑलराउंडर भी बन गए हैं।
 
जडेजा ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और धर्मशाला में चौथे और अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया के लिए गेंद तथा बल्ले से मैच विजयी प्रदर्शन किया। जडेजा को धर्मशाला टेस्ट में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला और साथ ही वे 'मैन ऑफ द सीरीज' भी बन गए। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती। जडेजा ने सीरीज में 25 विकेट लेने के अलावा 127 रन भी बनाए जिसमें धर्मशाला टेस्ट के पहली पारी के 63 रन शामिल हैं। 
 
अपने इस प्रदर्शन से जडेजा 422 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ नंबर 2 ऑलराउंडर भी बन गए हैं। उनके और शीर्ष पर चल रहे शाकिब अल हसन के बीच अब मात्र 9 अंकों का फासला रह गया है। शाकिब के 431 अंक हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के रविचंद्रन अश्विन 413 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 
 
गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा का चोटी का और अश्विन का दूसरे नंबर का स्थान बरकरार है। जडेजा को अपने पिछले 899 रेटिंग अंकों में मात्र 1 अंक का नुकसान हुआ है और वे 898 रेटिंग अंकों पर हैं। अश्विन 865 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका के रंगना हेरात तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड चौथे स्थान पर हैं। 
 
बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा 2 स्थान गिरकर चौथे नंबर पर और कप्तान विराट कोहली 1 स्थान गिरकर 5वें नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ का 941 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान कायम है। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन दूसरे और इंग्लैंड के जो रूट तीसरे स्थान पर हैं।
 
बल्लेबाजी रैंकिंग में ओपनर लोकेश राहुल को 12 स्थान की लंबी छलांग मिली है और वे अब 23वें से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल ने धर्मशाला की दोनों पारियों में अर्द्धशतक बनाए और उनके सीरीज में कुल 6 अर्द्धशतक सहित 393 रन रहे। वे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।
 
आखिरी टेस्ट में कप्तानी संभालने वाले अजिंक्य रहाणे ने भी 3 स्थान का सुधार किया और वे अब 14वें नंबर पर आ गए हैं। गेंदबाजी में 17 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव 5 स्थान की छलांग के साथ 21वें नंबर पर आ गए हैं। अंतिम टेस्ट में खेलने उतरे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 3 स्थान के सुधार के साथ 36वें नंबर पर आ गए हैं।
 
ओपनर मुरली विजय को 3 स्थान का नुकसान हुआ है और वे 34वें नंबर पर खिसक गए हैं। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 3 स्थान के सुधार के साथ 48वें, अश्विन 3 स्थान उठकर 56वें और जडेजा 6 स्थान उठकर 58वें स्थान पर आ गए हैं। भारत के दूसरे तिहरे शतकधारी करुण नायर 10 स्थान गिरकर 80वें नंबर पर खिसक गए हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर 1 स्थान गिरकर नौवें, पीटर हैंड्सकोंब 2 स्थान गिरकर 37वें और शॉन मार्श 4 स्थान गिरकर 42वें नंबर पर खिसक गए हैं। गेंदबाजों में नाथन लियोन 1 स्थान उठकर 17वें स्थान पर पहुंचे हैं जबकि स्टीव ओ कीफे 5 स्थान गिरकर 35वें नंबर पर आ गए हैं। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट मैच में गालियां बकने वाले स्मिथ ने गिरगिट की तरह रंग बदला...