Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रवींद्र जडेजा ले रहे हैं रिटायरमेंट? स्टोरी पोस्ट कर दिए संकेत

Advertiesment
हमें फॉलो करें रवींद्र जडेजा ले रहे हैं रिटायरमेंट? स्टोरी पोस्ट कर दिए संकेत

WD Sports Desk

, शनिवार, 11 जनवरी 2025 (15:57 IST)
Ravindra Jadeja : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 3-1 से करारी शिकस्त देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम न केवल भारतीय टीम को बीगीटी में 10 सालों बाद हराया बल्कि लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह भी बनाई, अब उनका मुकाबला जून में साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) से होगा और यह पहली बार है जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में प्रवेश नहीं कर पाई है।

इस पूरी सीरीज के दौरान सीनियर खिलाडियों के रिटायरमेंट की बातें होती रही, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बीच ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी उसके बाद विराट और रोहित के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद मांगे उठने लगी कि उन दोनों को क्रिकेट के इस बड़े फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। कई लोगों ने उनपर निशाना साधा, इस निशाने से रवींद्र जडेजा भी नहीं बच पाए।

वे भी इस सीरीज के दौरान को योगदान नहीं दे पाए, पूरी सीरीज के दौरान उन्होंने केवल 4 विकेट चटकाए और बल्ले से 27 के औसत से 135 बनाए। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसे देख लोगों ने कहा कि अब टेस्ट से रिटायर होने का नंबर जडेजा का है।

webdunia


दरअसल उन्होंने अपनी स्टोरी पर टेस्ट जर्सी (Test Jersey) की फोटो पोस्ट की जिसके बाद कई यूजर ने कहा कि यह जडेजा के रिटायरमेंट के संकेत हैं, एक यूजर ने तो उन्हें हैप्पी रिटायरमेंट तक कह दिया।  
 


आपको बता दें 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद रवींद्र जडेजा ने भी टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी। 2023 वर्ल्ड कप के बाद से वे वनडे भी नहीं खेले हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि गौतम गंभीर और प्रबंधन 2027 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम में कई बड़े बदलाव करना चाहता है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें जगह मिलती है या नहीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयरलैंड के खिलाफ इरादा सीरीज जीतने का, युवा भारतीय महिला टीम को मिलेगा विश्वास