पल्लेकेल। रीजा हेंड्रिक्स (102) के अपने पहले ही वनडे में शतकीय कारनामे की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को रविवार को तीसरे वनडे में 78 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली और टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला भी चुका लिया।
दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट पर 363 रन का विशाल स्कोर बनने के बाद श्रीलंका 45.2 ओवर में 285 रन पर निपटा दिया। 89 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 102 रन बनाने वाले हेंड्रिक्स को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
हेंड्रिक्स के शतक के अलावा ओपनर हाशिम अमला ने 59 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन, जेपी डुमिनी ने 70 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 92 रन और डेविड मिलर ने 47 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 51 रन ठोंके। तिषारा परेरा ने 75 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने 66 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों के सहारे सर्वाधिक 84 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिदी ने 57 रन पर चार विकेट और एंडीले हलुकवायो ने 74 रन पर तीन विकेट लिए।