Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

10 साल के इस बच्चे ने जड़े 27 चौके और 11 छक्के, बनाया दोहरा शतक

हमें फॉलो करें 10 साल के इस बच्चे ने जड़े 27 चौके और 11 छक्के, बनाया दोहरा शतक
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (22:06 IST)
नई दिल्ली:10 वर्षीय रिहान कोहार के तूफानी दोहरे शतक (210 रन, 136 गेंद, 27 चौके और 11 छक्के) और यथार्थ शर्मा की शानदार गेंदबाजी (4/42) की बदौलत जे बी स्पोर्ट्स ने कुलदीप दीवान अकादमी को 147 रन से अंडर-13 इन्विटेशन क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्लोरन्स मैदान पर हराया।
 
पहले बल्लेबाजी करते हुए जे बी स्पोर्ट्स की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 339 रन बनाये जिसमे रिहान कोहार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 210 और आरव ने 32 रन की पारी खेली। कुलदीप दीवान अकादमी के लिए कुश गौर ने चार और कुणाल बरुआ ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में कुलदीप दीवान अकादमी की टीम 35.5 ओवर में 192 रन बनाकर आउट हो गयी जिसमे पूर्व कुमार ने 100 रनों की पारी खेली। जे बी स्पोर्ट्स के लिए यथार्थ शर्मा ने चार, विम्मी ने दो और चंद्रेश ठाकुर ने दो विकेट लिए।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपिल ने पछाड़ा सचिन, धोनी को, विजडन ऑलटाइम वनडे टीम में अकेले भारतीय