Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिंकू सिंह ने भगवान की मर्जी का टैटू गुदवाया और उस दिन जुडे कोलकाता से

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेरी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल दी: रिंकू सिंह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rinku Singh

WD Sports Desk

, मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (18:00 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह की बांह में गुदा टेटू उन्हे उस पल की याद दिलाता है, जिसने उनकी जिंदगी हमेशा के लिये बदल दी।

नाइट बाइट के एक एपिसोड में रिंकू ने अपने क्रिकेट के सफर को याद करते हुये अपने टैटू के बारे में बात की, जिस पर ‘भगवान की योजना, खूबसूरती से किया गया’ लिखा हुआ था और साथ ही ‘2:20’ लिखा हुआ था। ठीक वही पल जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और उसने उनकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल दी।
कोलकाता फ्रेंचाइजी के साथ अपने विशेष संबंध को दर्शाने वाले टैटू की ओर इशारा करते हुये उन्होने कहा “ जब मुझे 2018 में केकेआर ने 80 लाख रुपये में खरीदा था, तो वह रकम मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी थी। उससे पहले हमारे पास ज़्यादा पैसे नहीं थे। मेरे परिवार की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। मेरे भाई-बहनों की शादियाँ आसान हो गईं, और हमने उस पैसे से एक घर भी खरीदा। इसलिए मैंने यह टैटू बनवाया है, जिस पर परिवार लिखा है। जब मुझे चुना गया, तो ठीक 2:21 या 2:20 का समय था और उस क्षण से सब कुछ बदल गया।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुछ मैच खेलकर भी ICC Player of the month के लिए नामित हुए श्रेयस अय्यर