Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरों की गलतियों से सीखें ऋषभ पंत, पूर्व ऑलराउंडर क्लूजनर की सलाह

हमें फॉलो करें दूसरों की गलतियों से सीखें ऋषभ पंत, पूर्व ऑलराउंडर क्लूजनर की सलाह
, शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (15:22 IST)
धर्मशाला। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को लगता है कि ऋषभ पंत जैसी बेहतरीन प्रतिभा के धनी खिलाड़ी को निकट भविष्य में भारत के लिए और अधिक निरंतर प्रदर्शन के मद्देनजर खुद के बजाय अन्य की गलतियों से सीख लेनी चाहिए।

क्लूजनर को लगता है कि पंत की काबिलियत देखते हुए वनडे में 22.90 और टी20 में 21.57 का औसत बेहतरीन नहीं दिखता लेकिन यह दिखाता है कि वह समय से आगे चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर 48 साल के क्लूजनर इस समय भारत में हैं।

उन्होंने कहा, मेरे लिए यह बताना काफी मुश्किल होगा लेकिन उनके जैसा बेहतरीन खिलाड़ी खुद से आगे बढ़ने की कोशिश करता है। क्लूजनर जब दिल्ली की सफेद गेंद वाली सीनियर टीम के सलाहकार थे, तब उन्हें पंत के खेल को देखने का मौका मिला।
ALSO READ: ऋषभ पंत को छक्के उड़ाते वक्त नहीं पड़ता फर्क कि कौन कर रहा है गेंदबाजी
उन्होंने कहा, उन्‍हें खुद को थोड़ा समय देना चाहिए और थोड़ा सा समय उन्‍हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करेगा। लोग सोचते हैं कि खिलाड़ी अधिकतर चीजें अपनी गलतियों से सीखते हैं लेकिन क्लूजनर का मानना है कि अगर खिलाड़ी अन्य की गलतियों से सीख लेते हैं तो यह काफी फायदेमंद साबित होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्या चीज आपको आगे ले जाती है, वो है खुद गलतियां किए बिना अन्य की गलतियों से सीख लो।

क्लूजनर ने कहा, मैं आपको बताता हूं कि ऐसा क्यों है। आप अपनी गलतियों से भी सीख सकते हो लेकिन गलती को महसूस करने, उसे सही करके बेहतर खिलाड़ी बनने में काफी समय लगता है। अगर आप अन्य खिलाड़ी को गलती करते हुए देखते हो तो आप तेजी से सीखोगे और तेजी से सुधार करोगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिरोज शाह कोटला का नाम हुआ अरुण जेटली स्टेडियम, विराट कोहली के नाम पर पैवेलियन