Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सफेद गेंद की क्रिकेट में ऋषभ पंत के मौकों का हुआ अंत, किसी भी टीम में नहीं मिली जगह

हमें फॉलो करें सफेद गेंद की क्रिकेट में ऋषभ पंत के मौकों का हुआ अंत, किसी भी टीम में नहीं मिली जगह
, बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (12:41 IST)
श्रीलंका के खिलाफ जब वनडे और टी-20 टीम का ऐलान हुआ तो एक खिलाड़ी जिसकी दोनों ही टीमों में जगह नहीं थी वह सिर्फ 1 खिलाड़ी था जिसका नाम था ऋषभ पंत। ऋषभ पंत को लगातार मिल रहे मौकों से सोशल मीडिया पर खासा गुस्सा था, इस गुस्से को चयनकर्ताओं ने सुना और फिलहाल के लिए ना ही उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में और ना ही टी-20 टीम में जगह दी गई है।

पंत इस साल सीमित ओवर के क्रिकेट में खराब फॉर्म में हैं, उन्होंने छोटे प्रारूप में केवल एक अर्धशतक जड़ा है और वो भी फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ। वह 2022 में खेली गयी 21 पारियों में केवल दो ही बार 30 रन का आंकड़ा पार कर पाये हैं।वनडे में 25 साल के खिलाड़ी ने इस साल नौ पारियां खेली हैं जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

जाहिर तौर पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी आक्रामकता के लिए जाने वाले ऋषभ पंत सफेद गेंद की क्रिकेट में यह दोहराने में नाकाम रहे जिसके कारण उनको ज्यादा देखे जाने वाले प्रारुप में नहीं खिलाया गया। हालांकि उनके पास अभी भी मौका है और वह  आईपीएल में तेजी से रन बनाकर फिर से वापसी कर सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिखर धवन के वनडे करियर का शायद ही हो शिखर अंत, टीम से हुए ड्रॉप