Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली और रोहित शर्मा को श्रीलंका से होने वाली T20I टीम से दिया आराम

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट कोहली और रोहित शर्मा को श्रीलंका से होने वाली T20I टीम से दिया आराम
, मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (23:04 IST)
विराट कोहली और रोहित शर्मा भले ही टी-20 फॉर्मेट के सफल बल्लेबाज हों लेकिन अब उनके लिए इस प्रारुप में ज्यादा कुछ प्राप्त करने को नहीं बचा है। यह ही कारण है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने उनको टी-20 विश्वकप के बाद अब इस प्रारुप में आराम देना बेहतर समझा है।

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले यह दोनों बल्लेबाज 30 से ऊपर है और क्योंकि यह खेल युवा जोश मांगता है और अगला टी-20 विश्वकप 2 साल दूर है, इस कारण बोर्ड भविष्य की ओर देख रहा है।श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 श्रृखंला में हरफनमौला हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे वहीं अंगूठे की चोट से ग्रसित नियमित कप्तान राेहित शर्मा एक दिवसीय श्रृखंला में वापसी करेंगे।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार देर शाम श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और एक दिवसीय श्रखंला के लिये भारतीय टीम की घोषणा की।

टी-20 विश्वकप में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले सूर्य कुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के उप कप्तान की भूमिका भी निभायेंगे। बांग्लादेश दौरे पर भारत के कार्यवाहक कप्तान के एल राहुल और विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिये भारतीय टीम में जगह नहीं दी गयी है वहीं रिषभ पंत को भी टीम में जगह नहीं मिली है। यूपी के शिवम मावी और बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टी-20 सीरीज के जरिये भारतीय टीम में पदार्पण करेंगे।

एक दिवसीय टीम में शिखर धवन एक बार फिर जगह बनाने में असफल रहे हैं वहीं हार्दिक पांड्या एक दिवसीय श्रृखंला में भारत के उपकप्तान होंगे जबकि के एल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में नजर आयेंगे।

भारतीय टीम तीन जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 मैच मुबंई में खेलेगी। दूसरा टी-20 मुकाबला पुणे में पांच जनवरी को और सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मैच सात जनवरी को राजकोट में होगा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला का आगाज दस जनवरी को गुवाहटी में करेगी। श्रृखंला का दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जायेगा।

टीम इस प्रकार है।
टी-20 :- हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक , शिवम मावी, मुकेश कुमार।

एक दिवसीय :-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20I में कप्तानी की हार्दिक शुभकामनाएं, श्रीलंका के खिलाफ पांड्या को मिली कमान