सिडनी। पिछले पांच टेस्ट मैच में लगातार पराजय झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया चयन समिति के अध्यक्ष रोडनी मार्श ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मार्श ने 2014 में चयन समिति का अध्यक्ष पर संभाला था।
ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शिकस्त झेलने के बाद दूसरे मैच में भी मात खानी पड़ी है और वह सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। कंगारूओं को इससे पहले वनडे में भी दक्षिण अफ्रीका के हाथों 5-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। वैसे मार्श का कार्यकाल अगले वर्ष समाप्त होना था लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने इस्तीफा देना ही उचित समझा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मार्श के हवाले से जारी किए गए बयान में कहा, चयन समिति के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का मेरा खुद का फैसला है। इसके लिए सीए या किसी अन्य ने भी मुझ पर दबाव नहीं बनाया, न ही किसी ने मुझे यह सुझाव दिया कि मैं यह फैसला लूं। यह एक ऐसा समय है जब टीम को एक न सोच की जरूरत है। यह उसी तरह है जैसे कि हमारी टीम को भविष्य का निर्माण करने के लिए कुछ नए चेहरों की जरूरत है।
दक्षिण अफ्रीका से पहले श्रीलंका ने अपने घर में टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया था और टीम के लचर प्रदर्शन से मार्श भी निराश थे। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम के इस खराब प्रदर्शन के कारण खिलाड़ियों के साथ-साथ सीए को भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
69 वर्षीय मार्श ने कहा, मेरे दिल में हमेशा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का हित सबसे पहले रहा है और इसलिए मैंने यह फैसला लिया है। मैंने अपनी जिम्मेदारी का पूरा लुत्फ उठाया। मैं कोच, स्टाफ, मेरे साथी चयनकर्ता और सभी खिलाड़ियों का पिछले ढाई साल में दिए गए उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरे लिए कई सफलताओं का हिस्सा बनाना अच्छा रहा, जिसमें 2015 विश्व कप जीत भी शामिल है। (वार्ता)