Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओल्टमैंस ने खिलाड़ियों पर लगाया 500 रुपए का जुर्माना

हमें फॉलो करें ओल्टमैंस ने खिलाड़ियों पर लगाया 500 रुपए का जुर्माना
, गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (20:13 IST)
लखनऊ। कड़े अनुशासन का पालन करने के लिए रोलेंट ओल्टमैंस उन खिलाड़ियों पर 500 रुपए का जुर्माना लगा रहे हैं, जो अपने ट्रेनिंग सत्र, आधिकारिक कार्यक्रमों और टीम बैठकों में देर से आते हैं।
भारतीय टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ओल्टमैंस मैदान के अंदर और बाहर कड़े अनुशासन का पालन करते हैं और वे खिलाड़ियों से भी इसकी उम्मीद करते हैं। टीम बैठकों, आधिकारिक कार्यक्रमों, वीडियो सत्रों और यहां तक कि टीम डिनर के लिए देर से आने वाले खिलाड़ियों पर वे 500 रुपए का जुर्माना लगाते हैं। 
 
इस तरह वे सभी को महसूस कराते हैं कि अनुशानसन और समय की पाबंदी सफलता की कुंजी है। स्ट्राइकर एसके उथप्पा और सरदार सिंह उनके इस नियम का शिकार बन चुके हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पेन को हराकर भारत विश्व कप हॉकी के सेमीफाइनल में