Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साल 2021 के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों में 1 भारतीय ओपनर और विकेटकीपर

Advertiesment
हमें फॉलो करें साल 2021 के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों में 1 भारतीय ओपनर और विकेटकीपर
, शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (16:09 IST)
साल 2021 में टीमों का ध्यान या तो टेस्ट मैचों पर रहा या फिर टी-20 में इस साल बड़ी टीमों ने वनडे मैच कम ही खेले।

भारत और इंग्लैंड ने तो आपस में कुल 8 टेस्ट मैच खेले इसमें से 5 भारत ने जीते 2 इंग्लैंड ने और 1 ड्रॉ हुआ।

इसके अलावा दूसरी टीमें जैसे श्रीलंका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने भी काफी टेस्ट मैच खेले। अगर यह कहा जाए कि टेस्ट फॉर्मेट ही ऐसा फॉर्मेट रहा जो इस साल सबसे ज्यादा खेला गया तो गलत नहीं होगा।

जान लेते हैं कि किन बल्लेबाजों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में जमाई अपनी धाक

5 ) पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने सफेद गेंद ही नहीं लाल गेंद से भी रन बटोरे। सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने 9 टेस्ट की 15 पारियों में 50 की औसत से 695 रन बनाए। 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाने वाले आबिद का सर्वाधिक स्कोर 215 रन का रहा।
webdunia

4) ऋषभ पंत इस साल शुरुआत से ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सितारे बन गए। पंत ने 12  टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 40 की औसत से 748 रन बनाए। 5 अर्धशतक लगाने वाले ऋषभ पंत ने इस साल 1 शतक भी लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ 101 रनों की पारी उनकी घरेलू जमीन पर पहली शतकीय पारी रही। यह उनका इस साल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा।

3) दिमुथ करुणारत्ने के नाम इस वर्ष सात मैचों में 69.38 के औसत से 902 रन हैं और इस कैलेंडर वर्ष में उनके नाम चार शतक हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में एक शतक, पल्लेकेले में दो मैचों में बंगलादेश के खिलाफ दो शतक, जिसमें एक दोहरा शतक शामिल है और गाले में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शानदार शतक करुणारत्ने की इस वर्ष टेस्ट की कुछ शानदार पारियां थी।
webdunia

2) पिछले साल तक कौन सोच सकता था कि रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे होंगे। यह मुमकिन हुआ है उनके साल 2021 के प्रदर्शन के कारण। रोहित शर्मा ने 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 45 की औसत के साथ 906 रन बनाए। रोहित ने इस साल 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े। 161 रनों का स्कोर उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।

1) साल 2021 में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 1708 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद भारत के खिलाफ चेन्नई में पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक जड़ दिया था। यह टेस्ट जो रूट का 100वां टेस्ट भी था। इसके बाद जब भारत इंग्लैंड के दौरे पर आयी तो लगातार 3 शतक लगाए थे। हालांकि एशेज में वह एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे। वह एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान भी बने।

जो रूट का इस साल सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 228 का रहा। इस साल उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना संक्रमित हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी