Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना संक्रमित हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी

हमें फॉलो करें कोरोना संक्रमित हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी
, शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (15:32 IST)
कोलकाता: पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित पाए गए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

अस्पताल सूत्रों ने दोपहर को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात को अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई और अब उनकी हालत स्थिर है।

उल्लेखनीय है कि गांगुली को सोमवार शाम को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रविवार को उन्हें हल्का बुख़ार था, इसके बाद टेस्ट होने पर वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर सोमवार शाम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस दौरान गांगुली के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार  उनकी हालत स्थिर बताई गई थी और चिंता की कोई बात नहीं बताई गई थी। गांगुली को मेडिकल टीम ने उनकी पूर्व के स्वास्थ्य को देखते हुए होम आइसोलेशन की बजाय अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी, इसलिए उन्हें सोमवार शाम को भर्ती कराया गया था।

इस साल जनवरी में उन्हें सीने में दर्द के कारण दो बार अस्पताल जाना पड़ा था। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें दो बार एंजियोप्लास्टी से गुज़रना पड़ा था। उनके हृदय में दो कृत्रिम नली (स्टेंट्स) भी लगाए गए हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले टेस्ट के मैन ऑफ द मैच केएल राहुल ऐसे बने सेंचुरियन (वीडियो)