Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नहीं बदलेगी वनडे की ओपनिंग जोड़ी, रोहित-धवन ही करेंगे शुरुआत

हमें फॉलो करें नहीं बदलेगी वनडे की ओपनिंग जोड़ी, रोहित-धवन ही करेंगे शुरुआत
, सोमवार, 22 मार्च 2021 (20:21 IST)
पुणे: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले पहले वनडे की पूर्व संध्या पर यहां सोमवार को कहा कि रोहित शर्मा के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे।विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में रोहित के साथ पारी की शुुरुआत की थी, लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि 50 ओवर के फॉर्मेट में रोहित और शिखर की पुरानी जोड़ी ही पारी शुरू करेगी।
 

उन्होंने कहा, '' जहां तक ओपनिंग साझेदारी का संबंध है शिखर और रोहित निश्चित रूप से पारी शुरू करेंगे। जब बात एकदिवसीय क्रिकेट की होती है तो मुझे नहीं लगता कि दोनों बल्लेबाजों के एक साथ पारी शुरू करने को लेकर कोई संदेह है। पिछले कुछ वर्षाें में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कुछ युवा खिलाड़ी पहली बार एकदिवसीय फॉर्मेट में अपनी चुनौती रखेंगे, इसलिए मैं यह देखने को उत्सुक हूं कि ये युवा खिलाड़ी किस तरह इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ अपनी चुनौती रखेंगे। ''
 
32 वर्षीय भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि लोकेश राहुल पर टीम प्रबंधन को पूरा भरोसा है, हालांकि टी-20 सीरीज में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा था। राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टी-20 मुकाबले में एकादश से बाहर रखा गया है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में वह पांचवें नंबर पर अपनी भूमिका के साथ न्याय करेंगे।
 
विराट ने साथ ही कहा, '' जब कोई खिलाड़ी किसी कठिन दौर से गुजरता है तो उसका मतलब यह नहीं है कि वह खेलना भूल गया है। मेरा मानना है कि क्रिकेट में बल्लेबाजों का काम गेंद को देखना और उस पर हिट करना है। इसके बाहर यदि कभी और कोई बात होती है तो वह सिर्फ बकवास है। हम अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और उन्हें मानसिक मजबूती देना चाहते हैं।

गौरतलब है कि टी-20 सीरीज में कई बार सलामी जोड़ी बदली गई थी। पांच मैचों में 4 बार सलामी जोड़ी बदली गई थी। पहले मैच में शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी उतरी, दूसरे मैच में केएल राहुल और ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौजूद थे। तीसर मैच में रोहित शर्मा ने वापसी की और केएल राहुल के साथ ओपनिंग की। चौथे मैच में यही जोड़ी बरकरार रही। फिर पांचवे टी-20 में विराट कोहली ने सबको चौंकाते हुए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की। 

धवन के लिये विशेषकर यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है। यह 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज अहमदाबाद में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा जिसके बाद उन्हें अन्य मैचों में मौका नहीं दिया गया।भारत के पास शीर्षक्रम में कई विकल्प मौजूद हैं। शुभमन गिल अभी टीम में हैं जबकि पृथ्वी सॉव और देवदत्त पडिक्कल भी अपना दावा पेश कर रहे हैं और ऐसे में धवन के लिये यह मैच अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा।
 
रोहित ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था और वह अपनी इस फार्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।वनडे प्रारूप में धवन को अपनी पारी का संवारने का समय मिल जाता है और ऐसे में दिल्ली का यह अनुभवी बल्लेबाज मंगलवार को फार्म में वापसी करने की कोशिश करेगा।इस कारण रोहित शर्मा के साथ ही शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL टीमों को नहीं लगेगा वैक्सीन, भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी एक से दूसरे बायो बबल में जाएंगे