Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में वापसी करना चाहते हैं रोहित शर्मा

हमें फॉलो करें बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में वापसी करना चाहते हैं रोहित शर्मा
लंदन , सोमवार, 29 मई 2017 (18:08 IST)
लंदन। रोहित शर्मा अपने चिर-परिचित स्थान पर वापसी करेंगे और चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती मुकाबले से पहले जब भारतीय टीम कल बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम अभ्यास मैच के लिए उतरेगी तो उनकी निगाहें सलामी बल्लेबाज के तौर पर कुछ अच्छे अभ्यास पर लगी होंगी।
 
बारिश के कारण बाधित हुए शुरुआती अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड पर 45 रन की जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली चाहेंगे कि उनके बल्लेबाजों को पिछले अभ्यास मैच की तुलना में 26 से ज्यादा ओवर खेलने को मिल जाएं।
 
रोहित इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम की बेहतरी के लिए बल्लेबाजी क्रम में नीचे खेलने उतरे थे लेकिन अब वे पारी का आगाज करेंगे। वे निजी प्रतिबद्धताओं से पहले अभ्यास मैच में नहीं खेल सके थे और शनिवार की शाम को ही टीम से जुड़े।
 
महेंद्रसिंह धोनी ने 2013 में भारत के सफल चैम्पियंस ट्रॉफी अभियान में उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का फैसला लिया था, इसके बाद उनका सीमित ओवर का करियर पूरी तरह से बदल गया। भारत की सफलता का सबसे बड़ा कारण रोहित और शिखर धवन की जोड़ी था जो फिर से उन्हीं हालात में नई गेंद का सामना करेंगे जो चार साल के पिछले अभियान की तरह ही हैं। 
 
पहले अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे बतौर सलामी बल्लेबाज विफल रहे। कोहली ने पहले मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेली और वे महेंद्रसिंह धोनी के साथ मैदान पर एक और अच्छी पारी खेलने चाहेंगे। धोनी ने भी क्रीज पर अपनी पारी के दौरान प्रभावित किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर पर गेंद लगने से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अस्पताल पहुंचा