Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'वनडे क्रिकेट था, है और रहेगा', कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

हमें फॉलो करें 'वनडे क्रिकेट था, है और रहेगा', कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
, गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (14:50 IST)
मुंबई:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक दिवसीय क्रिकेट की चमक फीकी होने जैसी बातों को खारिज करते हुए कहा कि उनके लिये खेल के सभी प्रारूप महत्वपूर्ण हैं।

दुनिया भर में लगातार बढ़ती टी20 लीग की वजह से क्रिकेट कार्यक्रम काफी व्यस्त होता जा रहा है और शीर्ष खिलाड़ियों (बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट) को कुछ कड़े फैसले लेने पर बाध्य होना पड़ रहा है जिससे हाल में 50 ओवर के क्रिकेट के भविष्य पर काफी चिंतायें व्यक्त की गयीं।

रोहित ने यहां एक कार्यक्रम के इतर बुधवार को कहा, ‘‘मेरा नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है। सब बेकार की बातें हैं। लोग पहले टेस्ट क्रिकेट (के खतरे में होने) की बातें कर रहे थे। ’’

रोहित ने कहा, ‘‘मेरे लिये क्रिकेट महत्वपूर्ण है, भले ही कोई भी प्रारूप हो। मैं कभी नहीं कहूंगा कि वनडे खत्म हो रहा है या टी20 खत्म हो रहा है या फिर टेस्ट क्रिकेट अंत के करीब है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘काश एक और प्रारूप भी होता क्योंकि मेरे लिये इस खेल को खेलना सबसे महत्वपूर्ण है। हर किसी की पसंद होती है कि वह किस प्रारूप में खेलना चाहता है और किस में नहीं, लेकिन मेरे लिये सभी तीनों प्रारूप अहम हैं। ’’
webdunia

रोहित का अगला टूर्नामेंट दुबई में एशिया कप होगा जो इस महीने के अंत में शुरू हो रहा है। भारत अपने अभियान की शुरूआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।पिछली बार दोनों टीमें जब पिछले साल टी20 विश्व कप में एक दूसरे से भिड़ीं थीं तो भारत को 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले साल दुबई में पाकिस्तान से खेले थे, जिसमें निश्चित रूप से नतीजा हमारे हक में नहीं रहा था। लेकिन टीम अब अलग अंदाज में खेल रही है और टीम ने अलग तरीके से तैयारी की है इसलिये तब से अब तक काफी चीजें बदल गयी हैं। ’’गत चैम्पियन भारत रिकॉर्ड आठवीं बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘एशिया कप में हमारा ध्यान इस पर होगा कि हम बतौर टीम क्या हासिल करते हैं, जिसमें हम यह नहीं सोचेंगे कि हम किससे भिड़ रहे हैं, वो भले ही पाकिस्तान हो, बांग्लादेश हो या फिर श्रीलंका। बतौर टीम हम एशिया कप से पहले कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं। हमें इस प्रक्रिया को जारी रखना होगा। ’’

टी20 विश्व कप इस साल के अंत में होना है और रोहित ने कहा, ‘‘लगभग 80 से 90 प्रतिशत टीम तैयार है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब भी टी20 विश्व कप में ढाई महीने के करीब का समय बचा है। इससे पहले हमें एशिया कप में खेलना है और फिर आस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो घरेलू श्रृंखलायें हैं। ’’
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें अगर बदलाव होते हैं तो तीन-चार बदलाव हो सकते हैं जो परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। हम अभी तक भारत में खेल रहे थे और फिर संयुक्त अरब अमीरात में खेलेंगे इसलिये आस्ट्रेलिया में हालात अलग होंगे। हमें देखना होगा कि आस्ट्रेलिया में हमारी टीम के लिये क्या ठीक रहता है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शानदार रही विजेंदर की वापसी, The Jungle Rumble में बहुत पीटा घाना के मुक्केबाज को