भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला और चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सफेद गेंद के प्रारूप में अपने कौशल को निखारने पर मेहनत कर रहे हैं।इंस्टाग्राम पर डाले एक वीडियो में 37 वर्ष के रोहित को अभ्यास सत्र में उनके चिर परिचित शॉट फ्लिक, ड्राइव, ऊंचे हिट और पूल लगाते देखा गया।
आस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद रोहित मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं। मुंबई को 23 जनवरी को रणजी मैच में जम्मू कश्मीर से खेलना है लेकिन अभी तय नहीं है कि रोहित उसमें खेलेंगे या नहीं।
भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई में पहला मैच खेलना है। इससे पहले छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेलनी है।रोहित आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में 31 रन ही बना सके और सिडनी में पांचवें टेस्ट से खराब फॉर्म के कारण खुद बाहर हो गए थे।
हालांकि टेस्ट क्रिकेट जितने सवाल उनके एकदिवसीय फॉर्म पर नहीं है। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ हुई 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में वह ही ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 2 अर्धशतक जमाए थे, जब टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप हो चुकी थी।
हालांकि इस श्रृंखला को 8 महीने बीत चुके हैं। वनडे विश्वकप 2023 जिसमें रोहित शर्मा ने 1 शतक 3 अर्धशतक तो बनाए ही थे साथ ही तेजी से खेलने के कारण 5 बार अपने अर्धशतक कम अंतर से मिस भी किए थे। इस विश्वकप को भी 1 साल 2 महीने हो चुके हैं।
कुल 11 मैचों में उन्होंने 597 रन बनाए थे।रोहित शर्मा अभी 37 साल के हैं और चैंपियन्स ट्रॉफी खत्म होने के अगले महीने वह 38 साल के हो जाएंगे।