Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास सत्र में घायल, चोट के बारे में टीम मैनेजमेंट चुप

Advertiesment
हमें फॉलो करें First T20 match
, शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (19:53 IST)
नई दिल्ली। भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से पहले झटका देने वाली खबर है कि कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। रोहित को लगी चोट के बारे में टीम मैनेजमेंट चुप्पी साध रखी है।
इस सीरीज में विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद कप्तानी संभल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित को अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास के दौरान बाईं जांघ पर गेंद लगी जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
 
रोहित नेट अभ्यास कर रहे थे कि इस दौरान थ्रो डाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने की फेंकी गई गेंद को वे चूक गए और गेंद उनकी बाईं जांघ पर लगी। रोहित ने तुरंत दस्ताने निकाले और दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर निकल गए।
 
टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और नुवान ने उन्हें संभाला। रोहित मैदान से बाहर जाने के तुरंत बाद अपनी चोट की बर्फ से सिंकाई करते हुए दिखाई दिए। टीम प्रबंधन की तरफ से रोहित की चोट की गंभीरता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली के प्रदूषण ने पहले टी20 मैच से पूर्व भारत-बांग्लादेश के कोच की चिंता बढ़ाई