Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद रोहित शर्मा ने कहा शार्दुल है असली हकदार, फैंस ने किए यह ट्वीट

हमें फॉलो करें मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद रोहित शर्मा ने कहा शार्दुल है असली हकदार, फैंस ने किए यह ट्वीट
, सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (23:20 IST)
उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां इंग्लैंड को 157 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई।

उमेश यादव (60 रन पर तीन विकेट), बुमराह (27 रन पर दो विकेट), शार्दुल ठाकुर (22 रन पर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (50 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम ‘द ओवल’ पर 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 92.2 ओवर में 210 रन पर ढेर हो गई।

हालांकि इस मैच में गेंद और बल्ले से जिस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वह थे शार्दूल ठाकुर। एक समय पहली पारी में भारत 129-7 विकेट गंवा चुका था। वहां से टीम को शार्दुल ठाकुर ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर 191 रनों तक पहुंचाया।

सिर्फ पहली पारी में ही नहीं दूसरी पारी में जब भारत को उनकी बल्लेबाजी की जरुरत पड़ी तो उन्होंने 60 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए।

पहली पारी में उन्होंने 81 रन बना चुके ओली पोप को बोल्ड कर शतक करने से रोका। वहीं दूसरी पारी का पहला विकेट रोरी बर्न्स के रूप में उन्होंने ही टीम को दिलवाया। बर्न्स 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सबसे बड़ा विकेट, जो रूट को बोल्ड कर टीम इंडिया की जीत को औपचारिकता बनाया।

फैंस इंतजार कर रहे थे कि शार्दूल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच मिले लेकिन भारत की दूसरी पारी में शानदार 127 रन बनाने वाले ओपनर रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस पर फैंस थोड़े नाराज से दिखे और ट्विटर पर कुछ ऐसे ट्वीट्स और मीम्स देखने को मिले।
सिर्फ फैंस नहीं खुद रोहित शर्मा ने यह बात कबूली कि मैन ऑफ द मैच के हकदार शार्दुल ठाकुर हैं। (वेबदुनिया डेस्क)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोक्यो से स्वदेश लौटे पैरालंपियन्स का हुआ जोर शोर से स्वागत (PICS)