Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित और पुजारा ने भारत के लिए मैच बनाया, फिर भी कप्तान कोहली दोनों को लेकर हैं परेशान

हमें फॉलो करें रोहित और पुजारा ने भारत के लिए मैच बनाया, फिर भी कप्तान कोहली दोनों को लेकर हैं परेशान
, सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (10:40 IST)
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने 153 रनों की साझेदारी के कारण मैच में भारत वापस आया। फिर भी कप्तान कोहली इन दोनों बल्लेबाजों को लेकर परेशान है। वजह इन दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म नहीं बल्कि फिटनेस है।

भारत के वरिष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रमश: घुटने और टखने की चोट के कारण चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे।

रोहित (127) और पुजारा (61) ने दूसरे विकेट के लिये 153 रन की साझेदारी निभायी जिससे भारत दूसरी पारी में 466 रन बनाने में सफल रहा। इस पारी के दौरान पुजारा का टखना मुड़ गया था और अपनी पारी के दौरान उन्हें पट्टी बांधकर खेलना पड़ा था।

पारी के दौरान रोहित के घुटने में भी चोट लग गयी थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे पांचवें दिन मैदान पर उतरेंगे या नहीं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा, ‘‘रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरेंगे। रोहित के बायें घुटने और पुजारा के बायें टखने में दर्द है। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है।’’
इंग्लैंड दूसरी पारी में 368 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा है।

भारत ने चौथे टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड को 368 रनों का लक्ष्‍य दिया। रोहित, पुजारा, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन बल्‍लेबाजी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 466 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा करके मुकाबले में जोरदार वापसी की। भारतीय फैंस को अब टीम की जीत की नजर आ रही है।

अगर विराट कोहली  की टीम इस मुकाबले को जीत जाती है तो भारत सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगा और फिर सीरीज जीत के लिए 5वां टेस्‍ट जीतना होगा, मगर इन सबसे पहले रोहित और पुजारा के कारण टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है।

मैच ड्रॉ हुआ तो ज्यादा चिंता का विषय

अगर ओवल में खेला जा रहा चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया तो विराट कोहली के लिए यह और बड़ा चिंता का विषय बन जाएगा क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म में है लेकिन फिटनेस के कारण वह मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं यह कहना मुश्किल होगा।
webdunia

मैच और पिच की हालात देखें तो ड्रॉ होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। फुटमार्क को छोड़ दे तो पिच पर कोई टूट फूट नहीं है। नई गेंद का खतरा इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने टाल दिया है।  स्टंप्स के समय रोरी बर्नस् 109 गेंदों में दो चौकों की मदद से 31 और हासिब हमीद 85 गेंदों में छह चौकों के सहारे 43 रन बनाकर क्रीज पर थे।

चौथे दिन के अंतिम सत्र तक पिच में सामन्य उछाल ही दिखा है। वहीं पांचवे दिन में भी चौथे दिन की तरह धूप खिले रहने के आसार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs ENG, 4th Test Day 4 : इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 291 रन, भारत को 10 विकेट