चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सत्र रोहित शर्मा के बल्ले के नाम रहा। सबसे पहले उन्होंने जेम्स एंडरसन की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव के साथ चौका बटोर कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर 11 हजार रन पूरा करने का मुकाम हासिल किया।उन्होंने अपना 15वां टेस्ट अर्धशतक भी लंच के ठीक बाद पूरा किया।
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	भारतीय सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनसे आगे (12258 रन)सुनील गावस्कर, (15335 रन) सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग (16119 रन) है। रोहित शर्मा ने यह 11 हजार अंतरराष्ट्रीय रन कुल 246 पारियों में बनाए हैं। उनसे तेज सिर्फ सचिन तेंदुलकर (241) ने ही इतने रन बनाए थे।
									
										
								
																	लेकिन इतने रन बनाने में जो औसत लगा है उसमें वह सचिन से भी बीस है। रोहित शर्मा ने कुल 49.4 की औसत से  11 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं जबकि सचिना का औसत 49.2 का रहा। इसके अलावा इस दौरान शतक लगाने के मामले में भी वह सचिन से बराबर है। रोहित शर्मा ने 11 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने में 35 शतक जड़े हैं और सचिने के बल्ले से भी इतने ही शतक आए थे।
									
											
									
			        							
								
																	पूरे किए साल 2021 में 1000 टेस्ट रन
इसके अलावा इस साल की बड़ी उपलब्धि रोहित शर्मा के लिए यह रही कि उन्होंने साल 2021 में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। उनसे पहले सिर्फ पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, कप्तान बाबर आजम और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस साल 1000 टेस्ट रन बना चुके हैं।
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	कल ही बनाए थे 15000 अंतरराष्ट्रीय रन
ओवल में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड के चौथे टेस्ट में भारत के लिए उन्होंने कल 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का मुकाम दूसरे दिन चायकाल के बाद हासिल किया था।
									
					
			        							
								
																	मौजूदा दौर में सिर्फ 7 खिलाड़ी ऐसे हैंं जिन्होंने 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं और रोहित शर्मा से आगे कुल 6 नाम हैं। डेविड वार्नर जिन्होंने 15031 रन बनाए हैं उनसे आगे वह इस पारी में ही निकल सकते हैं।
									
					
			        							
								
																	न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (15208), इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (16244), न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (18054) , वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (19548) और कप्तान विराट कोहली (23049) उनसे आगे हैं।
									
					
			        							
								
																	रोहित शर्मा ने यह 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन 397 पारियों में बनाए हैं। उनसे तेज 15 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग (371 पारी), राहुल द्रविड़ (368 पारी), सचिन तेंदुलकर (356 पारी) और कप्तान विराट कोहली (333 पारी) शामिल हैं।
रोहित ने बनाया 15वां टेस्ट अर्धशतक
									
					
			        							
								
																	भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 108 रन बनाकर नौ रन की बढ़त हासिल कर ली।
									
					
			        							
								
																	भारत ने एकमात्र विकेट केएल राहुल के रूप में गंवाया। रोहित शर्मा 47 और चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन लंच के कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 15वां अर्धशतक जड़ दिया।
									
			                     
							
							
			        							
								
																	भारत ने सुबह बिना विकेट गंवाये 43 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसने पहले सत्र में 65 रन जोड़े और इस दौरान जेम्स एंडरसन ने राहुल का विकेट चटकाया।
									
			                     
							
							
			        							
								
																	राहुल फैसले से खुश नहीं थे, उन्होंने इशारा किया कि बॉल ट्रैकर में जो स्पाइक है, वो उनके बल्ले के पैड से लगने से है। हालांकि रिप्ले के अनुसार यह सही फैसला था।
									
			                     
							
							
			        							
								
																	भारत ने इंग्लैंड की 99 रन की बढ़त को खत्म किया। टीम अब लीड्स टेस्ट की तरह बल्लेबाजी क्रम के गिरने से सतर्क रहना चाहेगी ताकि अच्छा स्कोर खड़ा कर सके।
									
			                     
							
							
			        							
								
																	इसके लिये उसे इंग्लैंड को जीत के लिये 225 से ज्यादा रन का लक्ष्य देना होगा ताकि विराट कोहली के तेज गेंदबाजों को चौथी पारी में उस पिच पर अच्छा करने का मौका मिले जिस पर कुछ दरारें पड़ सकती हैं।
									
			                     
							
							
			        							
								
																	आसमान पर बादल छाये हैं लेकिन रोहित ने एंडरसन, ओली रॉबिन्सन और क्रिस वोक्स के खिलाफ अच्छी तकनीक अपनायी।रोहित ने इस पूरी श्रृंखला में ऑफ स्टंप के बाहर जाती सभी गेंदों को छोड़ा है और आगे आकर खेले हैं । साथ ही उन्होंने लूज गेंदों का फायदा उठाया।
									
			                     
							
							
			        							
								
																	रोहित ने एंडरसन पर स्ट्रेट ड्राइव से चौका लगाया तो राहुल ने वोक्स पर इसी तरह से शॉट लगाया। राहुल ने फिर रॉबिन्सन की गेंद को बाउंड्री के लिये भेजा और फिर एक छक्का जड़ा। रॉबिन्सन की गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा दे दिया था लेकिन रिव्यू में भारतीय खिलाड़ी को सफलता मिली।
									
			                     
							
							
			        							
								
																	राहुल के आउट होने के बाद एंडरसन ने रोहित को ओवर पिच गेंद डाली जिसे उन्होंने कवर क्षेत्र की भेजा और फिर क्रेग ओवरटन पर एक और चौका लगाया।
									
			                     
							
							
			        							
								
																	पुजारा ने भी रॉबिन्सन पर ऑफ ड्राइव से और ओवरटन पर स्क्वायर कट से चौका लगाया। लंच से पहले उन्होंने मोईन अली पर बाउंड्री लगाकर भारत को बढ़त दिलायी।भारत ने पहली पारी 191 रन बनाये थे जबकि इंग्लैंड की टीम 290 रन पर सिमट गयी थी।