Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में 3 टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर, स्पिन के खिलाफ बना रहे रहैं खास प्लान

हमें फॉलो करें भारत में 3 टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर, स्पिन के खिलाफ बना रहे रहैं खास प्लान
, मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (12:40 IST)
कानपुर:अगर न्यूजीलैंड का कोई टेस्ट बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों को खेलने में सक्षम है तो वह हैं कप्तान केन विलियमसन इसके बाद नाम आता है बल्लेबाज रॉस टेलर का। दिलचस्प बात यह है कि कुछ महीने पहले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में  जब न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था तो यह दोनों बल्लेबाज ही क्रीज पर मौजूद थे।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर का मानना है कि भारत से उसकी सरजमीं पर खेलना किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। लेकिन उन्होंने आगामी टेस्ट सीरीज में में मेजबान टीम के मुख्य ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से निपटने की अपनी योजना के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। भारत और शुरुआती वर्ल्ड  टेस्ट चैम्पियन टीम न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत कानपुर में 25 नवंबर से करेंगे। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे एडिशन का हिस्सा होगी।

टेलर ने कहा, 'निश्चित रूप से यह चुनौती होगी, पर इसके लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि भारत से उसकी सरजमीं पर खेलना या ऑस्ट्रेलिया से विदेशों में खेलने से ज्यादा मुश्किल चुनौती और कोई नहीं है। इस समय शायद टेस्ट क्रिकेट में ये दो सबसे बड़ी चुनौतिया हैं।

अनुभवी बल्लेबाज टेलर ने कहा कि अश्विन और अक्षर पटेल की भारतीय स्पिन जोड़ी से निपटना ही न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट सीरीज में अहम चीज होगी। जब उनसे पूछा गया कि अश्विन की गेंदबाजी से निपटने के लिए उनके पास क्या योजना है तो उन्होंने 'वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस' में कहा, 'मैं यहां अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करना चाहता। मैं नहीं जानता कि भारत किन खिलाड़ियों को उतारने का फैसला करता है, अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी भूमिका निभाई थी।'
    
 

उन्होंने कहा,'वे तीन स्पिनर उतारेंगे या दो स्पिनर, निश्चित रूप से अश्विन इनमें से एक होंगे। वे काफी अच्छे गेंदबाज हैं, विशेषकर इन परिस्थितियों में, औरसीरीजकैसे जायेगी, इसमें हम उन्हें किस तरह खेलते हैं, यह अहम भूमिका अदा करेगा।' उन्होंने साथ ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण से भी सतर्क रहने की सलाह दी। टेलर ने कहा कि नई गेंद ओर रिवर्स स्विंग के साथ तेज गेंदबाजी हमेशा अहम होती है। लेकिन यहां स्पिन अकसर बड़ी भूमिका निभाती है इसलिएअगर हम यह मानेंगे कि केवल स्पिन ही अहम होगी तो हम अनाड़ी हो सकते हैं।

जब भी आप भारत के ख़िलाफ़ भारत में खेलते हैं, तब आप अंडरडॉग बन जाते हैं : टेलर

रॉस टेलर के लिए पिछले पांच महीने "अजीब" रहे हैं। 23 जून को न्यूज़ीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में चौका मार कर जीत दिलाने के बाद से, उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला है। अब जब वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूज़ीलैंड का अगला चक्र शुरू करने के लिए अपने ब्रेक से लौट रहे हैं, तो उन्हें पता है कि अगर प्रदर्शन के मामले में कुछ भी ग़लत हुआ तो उनके लिए चीज़ें कठिन हो जाएगी। इसके अलावा वह भारत में भारतीय टीम का सामना करेंगे, जो एक कठिन कार्य साबित हो सकता है।
webdunia

टेलर ने कहा,"हम कह सकते हैं कि हम अब विश्व चैंपियन हैं। हालांकि अब हमें इसकी रक्षा भी करनी है। इस बात में कोई दो मत नहीं है कि इस प्रकिया को शुरू करने के लिए भारत एक कठिन जगह है। हमने पिछली बार श्रीलंका में शुरुआत की थी और हमने उस श्रृंखला को ड्रॉ किया था। मुझे यकीन है कि आने वाले दो साल बहुत अच्छे होंगे।"

न्यूज़ीलैंड मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड का दौरा करेगा और घर में बंगलादेश, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा। पिछले चक्र में उन्होंने श्रीलंका में एक ड्रॉ श्रृंखला के साथ शुरुआत की थी लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से हार भी गए थे। वहीं उन्होंने घरेलू पिचों पर भारत, वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत हासिल की थी। इसके बाद कोविड काल में कई सीरीज़ रद्द भी हुई ।

टेलर का मानना ​​है कि भारत में सीरीज़ की चुनौतियों से पार पाने के लिए अनुभव महत्वपूर्ण होगा। "हमने कई सालों तक एक अंडरडॉग टीम के रूप में खेला है। लेकिन अब हम एक चैंपियन के रूप में आ रहे हैं। लेकिन जब भी आप भारत के ख़िलाफ़ भारत में खेलते हैं तो आप अंडरडॉग बन जाते हैं, चाहे आप नंबर 1 हों। वे कुछ खिलाड़ियों को आराम दे रहे हैं लेकिन वे अभी भी कठिन पक्ष हैं और इन परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं।"

उन्होंने कहा,"जिस तरह से हम इन परिस्थितियों के अनुकूल होंगे, वह आगे चलकर महत्वपूर्ण होने जा रहा है। हमारे कुछ खिलाड़ी पहले भी यहां खेल चुके हैं। हम उम्मीद करते हैं कि उस अनुभव का उपयोग चीज़ों को थोड़ा आसान बनाने में हमारा सहायक होगा, लेकिन हम जानते हैं कि यह कठिन होने जा रहा है।"

3 सीरीज का अनुभव है टेलर के पास

टेलर को भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने का कुछ अनुभव है। 2010, 2012 और 2016 में वह भारतीय दौरे पर रहे हैं। अपने अनुभव के ज़रिए वह भारत के गेंदबाज़ों से कैसे निपटना है, इसके लिए योजना बना सकते हैं।न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के विरूद्ध पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में और दूसरा 3 दिसंबर से मुंबई में खेलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट में बेस्ट टीम के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर बैठाना भारी ना पड़ जाए टीम इंडिया को