Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवा कंधो को मिली कप्तानी तो ऋतुराज हुए उत्साहित, 'अब भारत को स्वर्ण दिलाना है' (Video)

हमें फॉलो करें युवा कंधो को मिली कप्तानी तो ऋतुराज हुए उत्साहित, 'अब भारत को स्वर्ण दिलाना है' (Video)
, शनिवार, 15 जुलाई 2023 (18:40 IST)
Asian Games एशियाई खेलों में भारतीय टीम की कप्तानी करने को लेकर उत्साहित Ruturaj Gayakwad रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम स्वर्ण पदक के साथ पोडियम पर खड़ी रहे जिससे कि भारत का राष्ट्रगान बजे।एशियाई खेलों का आयोजन विश्व कप के साथ होगा ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस महाद्वीपीय आयोजन के लिए दूसरे स्तर की टीम की घोषणा की है।

एकदिवसीय विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू हो रहा है जबकि टी20 प्रारूप में खेला जाने वाले एशिया कप में पुरुष क्रिकेट का आयोजन 28 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होगा।बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में गायकवाड़ ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतकर पोडियम में खड़े होकर राष्ट्रीय गान सुनना है।’’

यह 26 साल का खिलाड़ी वर्तमान में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वह भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने एक वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं।

भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और ऐसे में महाराष्ट्र के इस ‘रन-मशीन’ के लिए यह अपनी क्षमता दिखाने का एक बड़ा अवसर होगा।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मौका कुछ खास है और हम ऐसी क्रिकेट खेलेंगे जिससे देश के लोगों को गर्व होगा।’’
इस दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करना और देश के लिए पदक जीतना वास्तव में रोमांचक होगा।’’

चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा है जिसे हम हमेशा टीवी पर देखते हुए बड़े हुए हैं। हमने एथलीटों को देश के लिए जीतते हुए देखा है। अब हमें ऐसा मौका मिला है। यह वास्तव में विशेष होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए खेलना वास्तव में एक गर्व की अनुभूति है, और इतने बड़े आयोजन में टीम का नेतृत्व करना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और मेरे साथ मौजूद सभी टीम सदस्यों के लिए एक बड़ा अवसर होगा।’’एशियाई खेलों में क्रिकेट आखिरी बार 2014 में खेला गया था जब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asia Cup से पहले अपने ही सुझाए हायब्रिड मॉडल पर सवाल उठाया पाकिस्तान क्रिकेट ने