Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन तेंदुलकर ने कुपवाड़ा के स्कूल के लिए दिए 40 लाख रुपए

हमें फॉलो करें सचिन तेंदुलकर ने कुपवाड़ा के स्कूल के लिए दिए 40 लाख रुपए
, शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (00:01 IST)
श्रीनगर। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीलैड) कोष से जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के स्कूल की इमारत निर्माण के लिए 40 लाख रुपए दिए हैं। इस क्षेत्र के इकलौते स्कूल इंपीरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट दुर्गमुल्ला का निर्माण 2007 में हुआ था।


इसमें कक्षा एक से 10 तक लगभग 1000 छात्र पढ़ते हैं। राज्यसभा सदस्य तेंदुलकर के कोष से यहां 10 कक्षाओं, चार प्रयोगशाला, प्रशासनिक ब्लॉक, छह प्रसाधन और एक प्रार्थना हाल का निर्माण किया जाएगा। इससे पहले तेंदुलकर ने दक्षिण मुंबई के एक स्कूल के उन्नयन और कक्षाओं के निर्माण के लिए कोष दिया था।

एमपीलैड कोष से तेंदुलकर देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूल और शैक्षिक संस्थानों से जुड़ी 20 परियोजनाओं में 7.4 करोड़ रुपए की राशि दे चुके हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैडमिंटन स्टार किदाम्बी श्रीकांत बने डिप्टी कलेक्टर