Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की निराशा को भुलाकर स्विस ओपन में उतरेंगे साइना, समीर

हमें फॉलो करें ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की निराशा को भुलाकर स्विस ओपन में उतरेंगे साइना, समीर
, सोमवार, 11 मार्च 2019 (13:18 IST)
बासेल। दो बार की चैंपियन साइना नेहवाल और गत चैंपियन समीर वर्मा ऑल इंग्लैंड की निराशा को भुलाकर मंगलवार से यहां क्वालीफायर के साथ शुरू हो रहे स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। 

 
 
समीर ने पिछले साल इसी टूर्नामेंट के साथ अपने शानदार अभियान की शुरुआत की थी और फिर विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे थे। उन्होंने इसके साथ ही करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग भी हासिल की। 
 
दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी समीर इस 150000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ेंगे। समीर को अपने बड़े भाई सौरभ से भिड़ना था लेकिन वह चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गए। 
webdunia
समीर को दूसरे दौर में हमवतन भारतीय बी साई प्रणीत का सामना करना पड़ सकता है और अगर वह इस मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहे तो उन्हें दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन से हिसाब चुकता करने का मौका मिल सकता है जिन्होंने उन्हें पिछले हफ्ते ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पहले दौर में हराया था। 
 
बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में डायरिया के कारण साइना का प्रदर्शन प्रभावित हुआ था और वह इससे तेजी से उबरते हुए अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेंगी। इससे पहले 2011 और 2012 में यहां खिताब जीत चुकी तीसरी वरीय साइना की नजरें तीसरे खिताब पर हैं। 
webdunia
पुरुष एकल में साइना के पति और राष्ट्रंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप को पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ना है जबकि प्रणीत का सामना इंग्लैंड के राजीव ओसेफ से होगा। शुभंकर डे पहले दौर में क्वालीफायर के खिलाफ उतरेंगे। 
 
महिला एकल में साइना के अलावा सिर्फ वैष्णवी जक्का रेड्डी कोर्ट पर हैं। वह पहले दौर में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा से भिड़ेंगी। पुरुष एकल में अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक तथा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे जबकि महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी तथा पूजा दांडू और संजना संतोष पर नजरें होंगी। 
 
मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की के अलावा अर्जुन एमआर और मीनाक्षी के तथा ध्रुव कपिला और कुहू गर्ग भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। क्वालीफायर में रिया मुखर्जी और रुषाली गुम्मादी हिस्सा लेंगे। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को चोट से सावधान रहना होगा : हरभजन