Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साइना नेहवाल का सपना टूटा, समीर वर्मा का खिताब पर कब्जा बरकरार

हमें फॉलो करें साइना नेहवाल का सपना टूटा, समीर वर्मा का खिताब पर कब्जा बरकरार
, रविवार, 25 नवंबर 2018 (20:21 IST)
लखनऊ। मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा ने रविवार को चीनी चुनौती को धराशायी करते हुए लगातार दूसरी बार सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल खिताब पर कब्जा कर लिया जबकि साइना नेहवाल का चौथी बार यह खिताब जीतने का सपना टूट गया।


एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 के खिताबी मुकाबले में तीन बार की विजेता साइना को चीन की हान युई के खिलाफ 18-21, 8-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में 1,50,000 डॉलर वाली इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में समीर ने चीनी प्रतिद्धंदी को लू गुआंगजू को 19-21, 21-16, 21-14 से शिकस्त देकर भारत का परचम लहराया।

मध्यप्रदेश के छोटे से जिले धार के समीर वर्मा फुर्ती के मामले में चीनी खिलाड़ी से बीसे साबित हुआ। पहला गेम 19-21 से गंवाने के बाद समीर ने जबरदस्त संघर्ष की बदौलत दूसरा गेम 21-16 से अपने नाम किया। तीसरे गेम में समीर ने चीनी खिलाड़ी को नेट के चारों ओर छकाते हुए 21-14 से जीत की इबारत लिख दी।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता साइना से खिताब जीतने की उम्मीदें थीं लेकिन वह निराश कर गईं। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में साइना 38 मिनट चले मुकाबले के दौरान चीनी प्रतिद्धंदी के खिलाफ शुरू से ही लय खोती नजर आईं।

पहले गेम में शुरुआती तीन अंक में पिछड़ने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने कुछ उम्दा स्मैश और ड्रॉप के जरिए बराबरी करने के बाद बढ़त भी हासिल कर ली मगर तेज तर्रार प्रतिद्धंदी ने साइना की कमजोरियों को भांपते हुए उन्हे नेट के आसपास ही उलझाए रखा और अंतत: पहला गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए साइना पर दवाब बनाया। थकी-थकी से नजर आ रही साइना के उत्साहवर्धन के लिए दर्शकों की फौज के अलावा उनके भावी जीवनसाथी परूपल्ली कश्यप कोर्ट में मौजूद थे मगर कुछ देर संघर्ष करने के बाद साइना ने मैच के बीच में ही समर्पण कर दिया, जिसका फायदा उठाते हुए युई ने एक के बाद एक प्वाइंट झटकते हुए दूसरी वरीय प्राप्त साइना को 21-8 के बड़े अंतर से पटकनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया।

इससे पहले भारत को एक झटका लग चुका था जब पुरुष युगल के फाइनल में भारतीय जोड़ी सात्विकसैराज  रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को इंडोनेशिया के फजार अलफियान और मुहम्मद रियान ने 21-11, 22-20 से हरा दिया। मात्र 38 मिनट चले इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में जबरदस्त संघर्ष किया मगर प्रतिद्धंदी जोड़ी की जुगलबंदी के आगे उन्हें समर्पण करना पड़ा।

महिला युगल में भी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की  रेड्डी की जोड़ी 42 मिनट के संघर्ष के बाद मलेशिया की छू मी कुआन और ली मेरी यीआन से हार गयी। मलेशियाई जोड़ी ने यह मुकाबला 21-15, 21-13 से जीता।  मिश्रित युगल के मुकाबले में चीनी जोड़ी ओऊ यूआनी और फेंग यूयिंग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के रीनू रिवांडी और पीठा हेनिंगत्यास को 33 मिनट के खेल में 22-20, 21-10 से शिकस्त देकर खिताब जीता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाबली खली ने राखी सावंत क्यों कहा 'ड्रामा क्वीन'...