7 विकेट लेने वाले इस स्पिन गेंदबाज के सामने फ्लॉप हुई Bazball
पाकिस्तान के चायकाल तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 135 रन
ENGvsPAK पाकिस्तान ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड को 291 के स्कोर पर समेटने के बाद दूसरी पारी में पांच विकेट पर 135 रन बना लिये है। सऊद शकील (नाबाद 30) और आगा सलमान (नाबाद 12) रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुुरुआत अच्छी नहीं रही और छठें ओवर में शोएब बशीर ने अब्दुल्लाह शफीक (चार) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कप्तान शान मसूद (11) भी बशीर का शिकार बने। सईम अयूब (22) के रूप में तीसरा विकेट पर भी बशीर को मिला। कामरान गुलाम (26) को जैक लीच ने पगबाधा आउट किया। मोहम्मद रिजवान (23) रन बनाकर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुये। चायकाल तक पाकिस्तान ने 135 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गवां दिये है और उसकी कुल बढ़त 209 रन की हो गयी है।इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 46 रन देकर तीन विकेट लिये। जैक लीच और ब्राइडन कार्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले साजिद खान (सात विकेट) और नौमन अली (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड की पारी को 291 के स्कोर पर समेटते हुए 75 रनों की बढ़त बनाई थी।
इंग्लैंड ने कल के छह विकेट पर 239 रन से आज आगे खेलना शुरु किया। स्कोर में अभी नौ रन जुडे थे कि ब्राइडन कार्स (चार) को साजिद खान ने अपना शिकार बना लिया। इसके बाद 60वें ओवर में मैथ्यू पॉट्स (6) को साजिद खान ने बोल्ड आउट किया। जेमी स्मिथ और जैक लीच ने कुछ देर पारी को संभालकर रखा।
नौमन अली ने जेमी स्मिथ (21) को आउट कर पाकिस्तान को नौवीं सफलता दिलाई। इसके बाद साजिद खान ने शोएब बशीर (9) को आउटकर इंग्लैंड की पारी को 291 पर समेट दिया।पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने सात विकेट लिये। नौमन अली तीन विकेट लिये।(एजेंसी)