Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

WD Sports Desk

, गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (15:31 IST)
ENGvsPAKइंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में गुरुवार को पाकिस्तान टॉस हारने के बाद पहली बार अनूठा प्रयोग करते हुए स्पिनरों साजिद खान और नोमान अली से गेंदबाजी से मैच की शुरुआत की।साजिद खान और नोमान ने इस निर्णय को सही साबित किया। मैच के तीसरे सत्र में दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड के नौ विकेट झटक चूके है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड की पहली पारी को 267 रन पर समेट दिया है। साजिद खान ने छह और नोमान अली ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया।

पाकिस्तान क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने गेंदबाजी की शुरुआत ऑफ स्पिनर साजिद खान से की। दूसरे ओवर में भी पाकिस्तान ने स्पिनर नोमान अली को गेंदबाजी सौंपी गई। वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह चौथी बार हुआ जब किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में दो स्पिनर्स ने गेंदबाजी की शुरुआत की हो।

सबसे पहले 1964 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मोटगनहल्ली जयसिम्हा और सलीम अजीज दुर्रानी से पहला और दूसरा ओवर करवाकर यह कारनामा किया था। वहीं आखिरी बार 2019 में बंगलादेश और अफगानिस्तान के बीच चटगांव टेस्ट में भी ऐसा देखा गया था जब तैजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
साजिद और नोमान का कहर, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 267 रन पर समेटा

साजिद खान (छह विकेट) और नोमान अली (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने गुरुवार को तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पहली पारी को 267 के स्कोर पर समेट दिया है।इंग्लैंड ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 56 रन जोड़े।

पाकिस्तान ने इस दौरान पहली नया प्रयोग करते हुए स्पिनरों को शुरुआती गेंदबाजी का अवसर दिया। जिसे उन्होंने सही साबित किया। नोमान अली ने जैक क्रॉली (29) को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद साजिद खान ने कहर ढहाते हुए इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया। ऑली पोप (तीन), जो रूट (पांच) और हैरी ब्रूक साजिद खान का शिकार बने। बेन डकेट (52) को नोमान अली ने आउट किया। बेन स्टोक्स (12) गस ऐटकिंसन (39), रेहान अहमद (9), जैक लीच (16) रन बनाकर आउट हुये। जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक (89) रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की पूरी टीम 68.2 ओवर में 267 पर सिमट गई।
पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने 29.2 ओवर में 128 रन देकर (छह विकेट) लिये और नोमान अली ने 28 ओवर में 88 रन देकर (तीन विकेट) झटके। ज़ाहिद महमूद ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsNZ: 201 रन 5 विकेट, दूसरे सत्र के बीच हुई बराबरी की टक्कर