Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर टेस्ट के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह की निगाहें आसमान पर

हमें फॉलो करें इंदौर टेस्ट के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह की निगाहें आसमान पर
, शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (23:21 IST)
इंदौर। भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए विकेट तैयार करने वाले बीसीसीआई के अधिकृत पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान शनिवार की दोपहर में आसमान को देख रहे थे। ड्रेसिंग रूम के ठीक पास लगी कुर्सी पर बैठे समंदर सिंह की चिंता संभावित बारिश को लेकर थी, हालांकि सीमा रेखा पर बड़े-बड़े कवर्स रखे थे और यह भी रिहर्सल हुई कि बारिश आने की दशा में कितनी देर में पूरे मैदान को ढंका जा सकता है। 
समंदर सिंह को पिच निर्माण का लंबा अनुभव है और उन्होंने होलकर स्टेडियम में पिछले सभी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की विकेट तैयार की है। जब वीरेंद्र सहवाग ने होलकर स्टेडियम में वनडे में दोहरा शतक जमाया था, तब बाद में उन्होंने खुद आगे होकर समंदर सिंह को बुलाया और शानदार पिच तैयार करने के लिए मुबारकबाद दी थी। 
webdunia
शनिवार को जब समंदर सिंह को 'वेबदुनिया' प्रतिनिधि ने सहवाग के दोहरे शतक की याद दिलाई तो वे मुस्करा उठे, लेकिन अगले ही पल बोले, इंदौर टेस्‍ट में कोई बल्‍लेबाज दोहरा शतक लगाने का कारनामा शायद ही दोहरा पाएगा। उन्होंने बताया कि आज कोलकाता में भी बारिश हुई और वहां चल रहे टेस्ट मैच पर असर पड़ा। मुझे भी इंदौर में बारिश की चिंता सता रही है, यदि ऐसा होता है तो मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा। 
 
वैसे समंदर सिंह और शरद नाईक के साथ उनकी पूरी टीम पिछले कई दिनों से होलकर स्टेडियम के मैदान को संवारने में जुटी हुई है। इस वक्त पूरा मैदान ऐसा नजर आ रहा है मानों किसी ने हरा गलीचा बिछा दिया हो। वाकई यह मैदान कोलकाता के ईडन गार्डंस को भी पीछे छोड़ रहा है, यदि मौसम मेहरबान रहा और बारिश नहीं हुई तो इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों को भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में क्रिकेट की रोमांचक दावत उड़ाने का भरपूर मौका मिलेगा। (वेबदुनिया न्‍यूज) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेतेश्वर पुजारा हुए बीमार