Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिरकार खत्म हुआ सरफराज का इंतजार, टेस्ट टीम में हुए शामिल

हमें फॉलो करें Sarfaraz Khan

WD Sports Desk

, सोमवार, 29 जनवरी 2024 (17:21 IST)
आखिरकार लंबे समय से चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जा रहे सरफराज खान के लिए खुश खबरी आ गई। सरफराज खान को विशाखापटनम में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय दल में शामिल कर लिया गया है। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि नजरें सरफराज खान पर रहेंगी जिनको जुलाई में हुए वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। सरफराज खान लंबे समय से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे थे।

सरफराज ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी में तीन शतकों की मदद से छह मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए। इस 25 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2021-22 रणजी सत्र में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल थे।सरफराज ने अब तक 45 प्रथम श्रेणी मैचों में 69.85 की औसत से 3,912 रन बनाए हैंउनके नाम 13 शतक और 11 अर्धशतक हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 301 है।

First Class Cricket में सरफराज खान का प्रदर्शन :

2019/20 : 154 औसत 928 रन
2021/22 : 122.75 औसत 982 रन
2022/23 : 92.66 औसत 556

सरफराज टीम में जगह पाने के हकदार हैं लेकिन विशाखापत्तम में रजत पाटीदार के पदार्पण करने की संभावना अधिक है जो पहले ही भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।

अहमदाबाद में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ गुरुवार से होने वाले तीसरे और अंतिम बहुदिवसीय मुकाबले के लिए वाशिंगटन सुंदर के विकल्प के तौर पर सारांश जैन को भारत ‘ए’ टीम में शामिल किया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘आवेश खान मध्य प्रदेश की अपनी रणजी टीम के साथ रहेंगे और जरूरत पड़ने पर टेस्ट टीम से जुड़ेंगे।’’
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चोटिल रविंद्र जड़ेजा और केएल राहुल INDvsENG के दूसरे टेस्ट से बाहर