Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

America में नशेड़ी ने की भारतीय छात्र की हत्या, हथौड़े से 50 बार किया हमला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Murder of indian student

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

न्यूयॉर्क , सोमवार, 29 जनवरी 2024 (16:01 IST)
Indian student murdered in America : अमेरिका में जॉर्जिया के लिथोनिया शहर में एक बेघर नशेड़ी ने उसकी मदद करने वाले 25 वर्षीय भारतीय छात्र के सिर पर करीब 50 बार हथौड़े से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।
 
दिल दहला देने वाली यह घटना कैमरे में कैद हो गई है जिसमें हमलावर जूलियन फॉकनर हाल में एमबीए करने वाले भारतीय छात्र विवेक सैनी के सिर पर हथौड़े से करीब 50 बार बेरहमी से वार करते नजर आ रहा है।
 
‘एम9 न्यूज चैनल’ ने रविवार को बताया कि सैनी, फॉकनर को शरण देने वाले स्टोर में अंशकालिक क्लर्क के तौर पर काम करता था। चैनल ने कहा कि सैनी ने फॉकनर की मदद करते हुए उसे चिप्स, कोक, पानी और ठंड से बचने के लिए एक जैकेट भी दी थी लेकिन बाद में सुरक्षा संबंधी चिंता के कारण उसने फॉकनर से जाने का अनुरोध किया और कहा कि अन्यथा वह पुलिस की मदद लेगा।
सैनी 16 जनवरी को अपने घर जा रहा था तभी फॉकनर ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉकनर को सैनी के शव पर खड़े पाया। बीटेक पूरा करने के बाद दो साल पहले अमेरिका आए सैनी ने हाल में ‘बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की थी।
 
हरियाणा में रह रहा सैनी का परिवार इस निर्मम घटना के बाद से शोक में है। उसके पिता गुरजीत सिंह और मां ललिता सैनी इस घटना के बारे में किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UGC के आरक्षण को लेकर नए मसौदे पर सियासी जंग,कमलनाथ ने कहा सामने आया भाजपा का आरक्षण विरोधी चेहरा