Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरठ में आत्महत्या के लिए आरोपी ने ताना तमंचा, हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमें फॉलो करें मेरठ में आत्महत्या के लिए आरोपी ने ताना तमंचा, हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 27 जनवरी 2024 (22:15 IST)
Accused who threatened to commit suicide arrested : मेरठ में आज जानलेवा हमले के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। आरोपी ने पुलिसकर्मियों के सामने खुद पर तमंचा तान लिया। हिम्मत दिखाकर जब एक पुलिस वाला आरोपी के पास पहुंचा तो उसने पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़ लिया। आरोपी का कहना था कि पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार कर रखा है, पहले उसे छोड़े अन्यथा वह आत्महत्या कर लेगा।

मामला थाना देहली गेट क्षेत्र के सरायलाल दास क्षेत्र का है। इसी क्षेत्र के रहने वाले मनीष प्रजापति द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि थाना कोतवाली के रहने वाले दानिश और राशिद ने उस पर जानलेवा हमला किया है। धारा 307 में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दानिश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

आज वह दूसरे आरोपी राशिद को पकड़ने के लिए बनियापाड़ा मोहल्ले पहुंच गई। पुलिस को देखते ही राशिद ने अपने दोनों हाथों में तमंचा उठा लिया और जान देने की धमकी देने लगा।

पुलिस के समझाने पर भी वह जिद पर अड़ा था कि उसके साथी दानिश को छोड़ दें वरना वह गोली चलाकर अपनी जान दे देगा। हालांकि इस दौरान उसने हवाई फायरिंग भी की। इसी बीच एक पुलिस वाला साहस जुटाकर उसके पास पहुंचा तो राशिद ने उसका गिरेबान पकड़ते हुए गोली चलाने की धमकी दी।

राशिद को पकड़ने के लिए थाना कोतवाली और देहली गेट पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने मौके की गंभीरता को समझते हुए रणनीति तैयार की। इस दौरान पुलिसकर्मियों की एक टीम ने राशिद को बातों में उलझाया तो दूसरी टीम ने उसे पीछे से धरदबोचा।

जैसे-तैसे राशिद को काबू में करके उसे थाने लाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो थानों की पुलिस के आपसी तालमेल और थानाध्यक्षों की कुशलता के चलते अनहोनी होने से बच गई और पुलिस ने आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PoK से ऑपरेट आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 सहयोगी गिरफ्तार