Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पालघर रेलवे स्टेशन के पास मिला 40 वर्षीय शख्‍स का शव, पुलिस को हत्या की आशंका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dead body of a person found near Palghar railway station in Maharashtra

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पालघर (महाराष्ट्र) , सोमवार, 29 जनवरी 2024 (12:05 IST)
Dead body of a 40 year old man found near Palghar railway station : महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक रेलवे स्टेशन के बाहर 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पाया गया है जिस पर चोट के निशान हैं। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या का मामला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
 
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या का मामला है। नायगांव पुलिस थाने के निरीक्षक मंगेश अंधारे ने बताया कि कुछ राहगीरों ने नायगांव रेलवे स्टेशन के पास एक शौचालय के पास रविवार शाम को शव देखा और पुलिस को इस बारे में सूचित किया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
 
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान भागोजी उत्तेकर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी आग, 450 वाहन जलकर खाक