Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सौरव गांगुली का आईपीएल पर बयान बहुत बड़ा आश्वासन : इरफान पठान

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौरव गांगुली का आईपीएल पर बयान बहुत बड़ा आश्वासन : इरफान पठान
, बुधवार, 17 जून 2020 (18:00 IST)
नई दिल्ली। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का इस साल आईपीएल आयोजित करने का बयान क्रिकेटरों के लिए बड़ा आश्वासन लेकर आया है और साथ ही उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना काफी मुश्किल होगा। 
 
गांगुली ने राज्य संघों को लिखे पत्र में आईपीएल की मेजबानी की इच्छा बताई है जिससे इसके आयोजन की संभावना काफी बढ़ गई है। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भी इस बात पर जोर दे रहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते इस साल टी20 विश्व कप के आयोजन की संभावना नहीं दिखती। 
 
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो में कहा, ‘मैंने कल वो बयान पढ़ा कि वे आईपीएल आयोजित कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर कोई ऐसा होते हुए देखना चाहता है।’ पठान का मानना है कि कोरोनावायरस पाबंदियों के कारण टी20 विश्व कप का आयोजन साजो सामान के हिसाब से मुश्किल लगता है। 
 
उन्होंने कहा, ‘कई लोग ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप होने के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में नियमों का काफी सख्ती से पालन किया जाता है। भले ही यह छोटा सा ही नियम क्यों न हो, वे इसके हिसाब से ही चलते हैं।’ 
 
पठान ने कहा, ‘वे हर हालात का ध्यान रखते हैं। पृथकवास के साथ मैच कराना, बहुत मुश्किल दिखता है।’ मीडिया में आई खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें चरण के लिए 26 सितंबर से आठ नवंबर तक की तारीख पर विचार किया है।
 
पठान ने कहा, ‘इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान कि आईपीएल का आयोजन किसी समय होगा, यह भारतीय क्रिकेटरों के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। मैं भी इसके लिए उत्साहित हूं। इसने सभी क्रिकेटरों को भरोसा दिया है।’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अगले महीने टी20 विश्व कप पर फैसला करेगा। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नौकरियों में कटौती और ए टीमों के अंतरराष्ट्रीय दौरों पर रोक लगाएगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया