Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिखर धवन की कप्तानी में भारत के बैकअप खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह पक्की करने का सुनहरा अवसर

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिखर धवन की कप्तानी में भारत के बैकअप खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह पक्की करने का सुनहरा अवसर
, शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (00:00 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन:यह वनडे विश्व कप साल नहीं है। वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच सीरीज़ विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं है। दोनों टीमों ने एक हफ़्ते से भी कम समय पहले अपने पिछले 50 ओवर के सीरीज़ को ख़त्म किया है। इंग्लैंड में सीमित ओवरों की दोनों सीरीज़ अपने नाम करने के बाद भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है, जबकि केएल राहुल हर्निया की सर्जरी के बाद रिकवरी की राह पर हैं। इसका मतलब है कि भारत के कुछ बैकअप खिलाड़ियों को कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन के नेतृत्व में इंग्लैंड की तुलना में एक मैच के बजाय पूरी सीरीज़ मिलेगी।

50 ओवर खेलना ही चुनौती है मेजबान के लिए

दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ वनडे में लगातार छह मैचों में हार कर आ रही है। इस साल वनडे में उनका जीत-हार अनुपात सबसे ख़राब में से एक है। चीज़ों को वापस पटरी पर लाने के लिए वेस्टइंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन और कोच फ़िल सिमंस ने अपने खिलाड़ियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वे पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाज़ी करें, कुछ ऐसा जो उन्होंने हाल ही में संघर्ष किया है। जनवरी 2021 से वेस्टइंडीज़ ने वनडे में 12 बार पहले बल्लेबाज़ी की है; 9 मौक़ों पर वे अपने पूरे ओवर खेलने में विफल रहे हैं।

मेज़बान टीम के लिए अच्छी ख़बर है, जेसन होल्डर बांग्लादेश सीरीज़ से आराम के बाद वापसी कर रहे हैं। उनकी उपस्थिति टीम को न केवल गेंदबाज़ी विभाग में बल्कि निचले मध्य क्रम में भी आवश्यक अनुभव प्रदान करेगी।
webdunia

निकोलस पूरन, वेस्टइंडीज़ की बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीमित ओवरों की सीरीज़ के दौरान कुछ अच्छे प्रदर्शन करने वालों में से एक थे। मेज़बान टीम को अगर भारत को चुनौती देनी है तो पूरन को एक बार फिर से मोर्चा संभालना होगा। वेस्टइंडीज़ के नज़रिए से अच्छी बात यह है कि उसके कप्तान का भारत के ख़िलाफ़ शानदार रिकॉर्ड है: नौ पारियों में 44.25 की औसत और 107.59 के स्ट्राइक रेट से 354 रन।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की ग़ैरमौजूदगी में शिखर धवन भारत के लिए अहम होंगे। शिखर धवन भले ही सीरीज़ के लिए कार्यवाहक कप्तान हों, लेकिन बल्ले से उनका हालिया फ़ॉर्म अच्छा नहीं रहा है। धवन ने अपने पिछले पांच वनडे मैचों में 28 की औसत और 61.53 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में आख़िरी बार शतक बनाया था तब से अब तक 20 पारियां हो चुकी हैं। अनुभवी खिलाड़ियों की ग़ैरमौजूदगी में भारत चाहेगा कि धवन अपनी फ़ॉर्म वापस पाएं।

कीमो पॉल ने हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अंतिम वनडे में गेंदबाज़ी नहीं की थी। जहां सिमंस उनके ठीक होने से ख़ुश हैं, वहीं वेस्टइंडीज़ मैच की पूर्व संध्या पर उनको शामिल करने पर फ़ैसला करेगा। होल्डर और काइल मेयर्स टीम में अन्य तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के रूप में हैं। वेस्टइंडीज़, कीमो पॉल के साथ जल्दबाज़ी नहीं करना चाहेगा। पॉल के अलावा केस कार्टी 13 सदस्यीय टीम से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हो सकते हैं।
webdunia

भारत को बहुत सारे फ़ैसले लेने हैं। धवन के साथ कौन ओपनिंग करेगा? कैसा दिखेगा तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण? क्या भारत 8वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर को खिलाएगा? वे धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन और शुभमन गिल में से चुन सकते हैं। मोहम्मद सिराज, आवेश ख़ान, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह भारत के तेज गेंदबाज़ी विकल्प हैं। हालांकि अक्षर पटेल को उपकप्तान रवींद्र जडेजा के होने पर टीम में जगह मिलने में मुश्किल हो सकती है।

पूरन ने गयाना में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिचों की आलोचना करने के बाद, क्वींस पार्क ओवल से बल्ले और गेंद के बीच बेहतर प्रतियोगिता की पेशकश करने की उम्मीद की। सिमंस के अनुसार यहां की सतहें बेहतर तरीक़े से तैयार दिखती हैं, लेकिन इस वेन्यू ने आख़िरी बार 2019 में अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेज़बानी की थी। मौसम: आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।(वार्ता)
भारत (संभावित): 1 शिखर धवन (कप्तानt), 2 ऋतुराज गायकवाड/इशान किशन (विकेटकीपर), 3 श्रेयस अय्यर, 4 दीपक हूड्डा, 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 सूर्यकुमार यादव, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 आवेश ख़ान/प्रसिद्ध कृष्णा, 10 युज़वेंद्र चहल, 11 मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज़ (संभावित): 1 शे होप (विकेटकीपर), 2 ब्रैंडन किंग, 3 शमार ब्रूक्स, 4 काइल मेयर्स, 5 निकोलस पूरन (कप्तान), 6 रोवमन पॉवेल, 7 जेसन होल्डर, 8 अकील होसैन, 9 अल्ज़ारी जोसेफ़, 10 गुडाकेश मोती, 11 जेडेन सील्स

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दूरदर्शन के अलावा किसी चैनल पर नहीं दिखेगी भारत-वेस्टइंडीज सीरीज, OTT पर यहां देखें