Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ZEE Entertainment ने DP World ILT League के लिए कमेंट्री टीम की घोषणा की

लीग का दूसरा सत्र 19 जनवरी से 17 फरवरी तक दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेला जाएगा, जानें कहां देख सकेंगे यह लीग

हमें फॉलो करें ZEE Entertainment ने DP World ILT League के लिए कमेंट्री टीम की घोषणा की

WD Sports Desk

, बुधवार, 10 जनवरी 2024 (10:55 IST)
DP World ILT League : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), आफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) समेत कई नामी गिरामी पूर्व क्रिकेटर डीपी विश्व आईएलटी20 लीग के दूसरे सत्र में कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे ।
 
जी इंटरटेनमेंट  (ZEE Entertainment) ने मंगलवार को अपनी कमेंट्री टीम की घोषणा की । इसमें सहवाग, हरभजन, अकरम के अलावा सबा करीम, रोहन गावस्कर, वकार युनूस, शोएब अख्तर, भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा और नताली गेरमानोस शामिल है।
लीग का दूसरा सत्र 19 जनवरी से 17 फरवरी तक दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेला जायेगा ।
 
इस मौके पर जी इंटरटेनमेंट के व्यवसाय प्रमुख राहुल जोहरी ने कहा ,‘‘ हम आगामी सत्र के लिये अपने कमेंटेटरों की पेनल की घोषणा करते हुए काफी हर्षित हैं । उनके अनुभव और क्रिकेट से ज्ञान से इसकी लोकप्रियता में इजाफा होगा ।’’
सहवाग ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ अर्से में क्रिकेट की ताकत के रूप में यूएई कर बढता ग्राफ शानदार रहा है और डीपी विश्व आईएलटी 20 इसी कड़ी का हिस्सा है । उम्मीद है कि दूसरे सत्र में भी शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगी ।’’
 
लीग में छह टीमें Abu Dhabi Knight Riders (Kolkata Knight Riders), Desert Vipers (Lancer Capital), Dubai Capitals (GMR), Gulf Giants (Adani Sportsline), MI Emirates (Reliance Industries), Sharjah Warriors (Capri Global) भाग लेंगी । डेविड वॉर्नर, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, सैम बिलिंग्स और मार्टिन गुप्टिल जैसे खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा हैं ।
 
 
19 जनवरी 2024 से, क्रिकेट प्रशंसक इस एकमात्र वैश्विक टी20 लीग को Zee के सबसे व्यापक रूप से वितरित और देखे जाने वाले 10 लीनियर टीवी चैनलों पर देख सकते हैं: &Pictures, &Pictures HD, Zee Cinema HD, Zee Anmol Cinema, Zee Zest, Zee Ganga, Zee Cinemalu HD, &Flix , &Flix HD and Zee Zest HD और OTT platform ZEE5।

सभी एकल हेडर मैचों का भारतीय प्राइम टाइम रात 8 बजे लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसकी शुरुआत शाम 7:30 बजे प्री-मैच प्रेजेंटेशन से होगी। डबल हेडर वाले दिन दोपहर का मैच शाम 4:00 बजे शुरू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हीली और मूनी के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट हराया