Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहीन शाह अफरीदी हुए पाकिस्तानी टेस्ट टीम से बाहर, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिली जगह

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शाहीन अफरीदी नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shaheen Afridi

WD Sports Desk

, गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (16:49 IST)
BANvsPAK पाकिस्तान ने शुक्रवार से रावलपिंडी में बंगलादेश के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया है।

पाकिस्तान ने आज मैच की पूर्व संध्या पर 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें लेग स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज मीर हमजा शामिल हैं। अफरीदी को दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर किये जाने पर मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि वह अपनी प्रभावशीलता में सुधार करने के लिए ‘कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं।’

गिलेस्पी ने कहा, “शाहीन इस मैच में नहीं खेल पायेंगे।” उन्होंने कहा, “हमने उनसे बातचीत की है और वह इसके पीछे की सोच को अच्छी तरह समझते हैं। शाहीन को कुछ फीडबैक दिया गया है। वह अपनी गेंदबाजी के साथ कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं ताकि वह यथासंभव प्रभावी हो सकें। वह अजहर महमूद के साथ वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं। हम शाहीन को उनकी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में देखना चाहते हैं। क्योंकि हमें सभी प्रारूपों में बहुत अधिक क्रिकेट खेलना है और शाहीन इसमें वास्तव में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि हालांकि अबरार को शुरुआती एकादश में शामिल किए जाने की संभावना है लेकिन पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान द्वारा सभी तेज गेंदबाजों को चुनने के फैसले के बाद गिलेस्पी ने कहा कि मेजबान टीम ने रावलपिंडी में मौसम की स्थिति के कारण 12 खिलाड़ियों का चयन किया है।पाकिस्तान को श्रृंखला बराबर करने के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा। पाकिस्तान टीम:शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब और सलमान अली आगा।
बांग्लादेश टीम:नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तायजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, तास्किन अहमद, सैयद खालिद अहमद।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगर तीसरी बार तोड़ना है गाबा का घमंड तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेनी होगी जिम्मेदारी