Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को टेस्ट रैंकिंग में पछाड़ा

हमें फॉलो करें Shaheen Afridi
, बुधवार, 27 जुलाई 2022 (14:30 IST)
दुबई:पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी भारत के जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।

आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताज़ा रैंकिंग के अनुसार अफ़रीदी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (836) के साथ टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि बुमराह 828 रेटिंग पॉइंट के साथ एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर आ गये हैं।

अफ़रीदी ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गये पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट लिये थे। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस 891 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन 842 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर के टेस्ट गेंदबाज़ हैं।
इसी बीच, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भी क्रिकेट के तीनों प्रारूप में नंबर एक बल्लेबाज़ बनने के करीब आ गये हैं। एकदिवसीय और टी20 रैंकिंग में लंबे समय से शीर्ष पर बने हुए बाबर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के साथ टेस्ट रैंकिंग में भी सुधार किया है।

बाबर पहले टेस्ट की पहली पारी में 119 और दूसरी पारी में 55 रन बनाये थे, जिसकी बदौलत वह करियर की सर्वश्रेष्ठ 874 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर आ गये हैं। इंग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाज़ जो रूट हालांकि 923 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 885 पॉइंट के साथ उनके ठीक पीछे हैं। बाबर ने कुछ समय पहले कहा था कि तीनों प्रारूपों में नंबर एक बल्लेबाज़ बनना उनका सपना है, हालांकि रूट और लाबुशेन की शानदार फॉर्म के चलते उन्हें इसके लिये इंतजार करना पड़ेगा।
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने एकदिवसीय रैंकिंग में छलांग लगायी है, जिससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक-एक पायदान नीचे आ गये हैं।डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गये वर्षाबाधित तीसरे एकदिवसीय मैच में 92 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत वह चौथे पायदान पर आ गये और वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही एकदिवसीय श्रंखला के दौरान आराम कर रहे कोहली और रोहित की रैंकिंग प्रभावित हुई। कोहली जहां 774 रैंकिंग पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर आ गये, वहीं रोहित 770 रेटिंग के साथ छठे पायदान पर हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कॉमनवेल्थ गेम्स के भारतीय मुक्केबाजी दल में छोरियां है छोरों पर भारी