2018 के आईपीएल सत्र में उन्होंने ओपनर की अहम भूमिका निभाई, जहां उन्होंने 15 पारियों में 555 रन बनाए, जो किसी टीम के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ रनों का आंकड़ा है और उस वर्ष सीएसके ने ख़िताब भी अपने नाम किया था। फ़ाइनल में उन्होंने मैच जिताने वाला शतक लगाया था। आईपीएल में वह कुछ समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी हिस्सा रहे।ANNOUNCEMENT
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 15, 2022
It gives us great pleasure to welcome one of the greatest T20 all-rounders & a bona fide IPL legend to the Delhi Capitals as an Assistant Coach
Can't wait to have you in the DC camp, @ShaneRWatson33
https://t.co/kKUDaKwPXc#YehHaiNayiDilli #IPL2022 pic.twitter.com/B5u2RdkKIj
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने 145.32 की स्ट्राइक रेट से 1462 रन बनाए और 7.65 की इकॉनमी रेट बनाए रखते हुए 48 विकेट लिए। वह श्रीलंका में 2012 विश्व टी20 में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ थे, जहां उन्होंने 150.00 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए थे और 11 विकेट लिए थे। उन्होंने सीएसके के साथ निराशाजनक आईपीएल सीज़न के बाद नवंबर 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया, जहां सीएसके पहली बार प्लेऑफ़ में जगह बनाने में विफल रही।(वार्ता)Winner of the inaugural IPL in 2008 Winner of the 2018 IPL and Player of the Final Joins Delhi Capitals as Assistant Coach to help in the quest for our first IPL title
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 15, 2022
Join us in giving @ShaneRWatson33 a hearty welcome #YehHaiNayiDilli #IPL2022 pic.twitter.com/EkCRcJpU4S