rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टॉप 3 बल्लेबाज हुए फेल, इंग्लैंड ने 134 रनों पर समेटी भारतीय पारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें India
, बुधवार, 16 मार्च 2022 (09:52 IST)
भारतीय महिला बल्लेबाजों की कलई एक बार फिर खुल गई। वनडे विश्वकप में एक भी मैच नहीं जीत पायी इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह निर्णय लगातार सफल होता दिखा।पिछले मैच की शतक वीर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जल्द आउट हो गई। इसके साथ ही कप्तान मिताली राज का बुरा फॉर्म आज भी जारी रहा।

ओवल में बुधवार को खेले गये आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले में इंग्लैंड ने चार्ली डीन की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत को 37 ओवर में 134 रन पर समेट दिया है।
webdunia
गत चैंपियन इंग्लैंड पिछले लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।मुकाबले के दौरान ऋचा घोष (33) और झूलन गोस्वामी (20) के बीच 37 रन की एकमात्र सबसे बड़ी साझेदारी रही।
webdunia

डीन ने घातक गेंदबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर को (14), स्नेह राणा (शुन्य) और पूजा वस्त्राकर (6) रनों पर समेट दिया। डीन ने 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
webdunia
अन्या श्रुबसोले ने इंग्लैंड के लिए यास्तिका भाटिया (8) को आउट कर अपना 100 एकदिवसीय विकेट लिया।
सोफिया डंकले ने भारतीय कप्तान को मुश्किल कैच कर आउट किया और केट क्रॉस से एक डायरेक्ट-हिट कर दीप्ति शर्मा शून्य पर रन आउट कर दिया। वहीं बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने मंधाना को 35 रन पर आउट किया।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जुर्माने से लेकर टूर्नामेंट से बाहर होने तक, बहुत कड़े हैं इस बार IPL 2022 के बायो बबल नियम