Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेन वॉटसन को 'अभद्र' भाषा के इस्तेमाल के लिए फटकार

हमें फॉलो करें शेन वॉटसन को 'अभद्र' भाषा के इस्तेमाल के लिए फटकार
रायपुर , मंगलवार, 24 मई 2016 (00:30 IST)
रायपुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शेन वॉटसन को 'अभद्र भाषा के इस्तेमाल' करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लघंन के कारण सोमवार को फटकार सुनाई गई। उन्होंने यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान ऐसा किया था।
आईपीएल ने बयान में कहा, रायपुर में बीती शाम विवो आईपीएल मैच के दौरान, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शेन वॉटसन को मैच रैफरी ने अभद्र भाषा या हावभाव के इस्तेमाल के लिए फटकार लगाई, जिसे करना मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक और अपमानजनक है। 
 
बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली पर छह विकेट की जीत से प्लेऑफ में जगह बनाई, जिसमें विराट कोहली ने अपना शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन जारी रखते हुए 54 रन की पारी खेली।
 
बयान के अनुसार, वॉटसन ने आईपीएल की खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आचार संहिता के लेवल एक अपराध (धारा 2.1.4) स्वीकार किया। इसमें मैच रैफरी का फैसला अंतिम और मान्य है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ड्वेन ब्रावो पर लगा जुर्माना