Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वाटसन ने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए लिया संन्यास

हमें फॉलो करें वाटसन ने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए लिया संन्यास
, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (16:36 IST)
मेलबोर्न। ऑलराउंडर शेन वाटसन ने ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित ट्वंटी 20 बिग बैश लीग से शुक्रवार को संन्यास की घोषणा कर दी, हालांकि वह विदेशी क्रिकेट लीगों में खेलना जारी रखेंगे। 
 
37 वर्षीय वाटसन ने वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर्स के कप्तान थे, लेकिन अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए उन्होंने संन्यास का फैसला किया। वह टीम के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर भी रहे। 
 
उन्होंने कहा, मेरी कई बेहतरीन यादें रहीं हैं जो मुझे इस टूर्नामेंट में मिली हैं खासकर वर्ष 2016 में जब हमने टूर्नामेंट का खिताब जीता था। मैंने क्लब में कई बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेला और मैं टीम साथियों को आगामी सत्रों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। 
webdunia
अपनी उम्र के बावजूद वाटसन टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में रहे। उन्होंने पिछले सत्र में थंडर्स की ओर से ब्रिसबेन हीट के खिलाफ 62 गेंदों में शतक बनाया जबकि इस सप्ताह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 53 गेंदों में 96 रन बनाए। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्टस ने भी वाटसन को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, शेन वाटसन क्रिकेट के मैदान पर छोटे प्रारूप के बेहतरीन क्रिकेटरों में रहे हैं। अपने लगभग दो दशक तक चले क्रिकेट करियर में वाटसन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए अहम योगदान दिया है जबकि बिग बैश और घरेलू क्रिकेट में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 
 
वाटसन ने 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैच खेले हैं और इनमें 25000 रन बनाने के साथ 600 विकेट लिए। वह बिग बैश की टीम सिडनी थंडर्स के एकमात्र बल्लेबाज रहे जिसने 1000 से अधिक रन बनाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये क्या हो रहा है आईपीएल में, स्टंप पर गेंद लगने के बाद भी आउट नहीं हो रहे हैं बल्लेबाज