Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल क्यों माफी मांगने पर मजबूर हुए?

हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल क्यों माफी मांगने पर मजबूर हुए?
, गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019 (20:22 IST)
ग्रास आइलेट। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रुट पर की गई समलैंगिक टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगी है। गेब्रियल पर इस टिप्पणी के कारण चार वनडे मैचों का प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
 
गेब्रियल ने प्रतिबन्ध लगाने के बाद एक बयान जारी कर कहा, 'हमारे बीच कहासुनी उस समय हुई जब मैच फंसा हुआ था। जब मैं गेंदबाजी करने के लिए जा रहा था, तब रुट मुझे लगातार देखे जा रहे थे तब मैंने उनसे कहा कि तुम मुझे देखकर क्यों मुस्कुरा रहे हो, क्या तुम्हें लड़के पसंद है। हालांकि यह सब स्टंप्स माइक में रिकॉर्ड नहीं हुआ।'
 
उन्होंने कहा, 'जब रुट ने कहा कि इसे अपमान के रुप में उपयोग ना करें, समलैंगिक होने में कुछ भी गलत नहीं है। उनके इस बयान को स्टंप्स माइक ने रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद मैंने उत्तर दिया कि मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है,लेकिन तुम मुझे देखकर ऐसे मत हंसो।'
 
गेब्रियल ने कहा, 'हमारे बीच हुई बातचीत के कुछ अंश ही स्टंप्स माइक में रिकॉर्ड हुए लेकिन मैं रुट और पूरी क्रिकेट बिरादरी से बिना शर्त माफी मांगता हूं। मुझे खुशी है कि हमारे बीच किसी भी तरह का आपसी बैर नहीं है और जो कुछ भी मैंने कहा वह सिर्फ उपहास था जो खेल के दौरान कभी-कभी हो जाता है।'
 
गौरतलब है कि गेब्रियल ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को स्वीकार किया, जिसके कारण उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के तहत अपमानजनक भाषा प्रयोग करने के लिए दण्ड स्वरुप 4 वनडे मैचों से निलंबित कर दिया और साथ ही उन पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईरानी कप में कार्नेवार के पहले शतक से रणजी चैंपियन विदर्भ मजबूत स्थिति में