Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शास्त्री ने कहा मानसिक रूप से थका देता है बायो बबल, आईपीएल 2021 के बाद मिले 2 हफ्तों का ब्रेक

हमें फॉलो करें शास्त्री ने कहा मानसिक रूप से थका देता है बायो बबल, आईपीएल 2021 के बाद मिले 2 हफ्तों का ब्रेक
, शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (21:08 IST)
चेन्नई:मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय क्रिकेटरों को इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग के बाद थकान से उबरने के लिये दो हफ्ते का ब्रेक जरूर मिलना चाहिए क्योंकि बायो-बबल में रहना ‘मानसिक रूप से काफी थकाऊ’ है।
 
भारतीय खिलाड़ियों ने सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के बाद से ब्रेक नहीं लिया है। आईपीएल के बाद टीम आस्ट्रेलियाई दौरे पर चली गयी जिसमें उसने चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले।
 
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अंतिम स्थान दाव पर लगा है और भारतीय टीम इस समय द्विपक्षीय श्रृंखला के लिये इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है जिसमें चार टेस्ट, पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे शामिल हैं।
 
शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आपको कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत होती है। इंग्लैंड श्रृंखला के बाद खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे। फिर आईपीएल के बाद दो हफ्ते का आराम निहायती जरूरी है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि ये पृथकवास, ये बायो-बबल, मानसिक रूप से थकाने वाले हैं। आखिरकार आप इंसान ही हो। ’’
 
आईपीएल का 14वां चरण इस साल अप्रैल और मई में खेला जायेगा।भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ ने शानदार जज्बा दिखाया जब चोटिल खिलाड़ियों से भरी टीम ने पिछले महीने नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में आस्ट्रेलिया में 2-1 से शानदार जीत हासिल की।
 
शास्त्री ने कहा, ‘‘जहां तक इस टीम का संबंध है तो इस टीम को अपने प्रदर्शन पर गर्व है। हम एक बार में एक कदम ही आगे बढ़ायेंगे। हर श्रृंखला महत्वपूर्ण है। हर प्रारूप अहम है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं, हमारे पास सभी प्रारूपों में खिलाने के लिये काफी अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है। इसलिये सभी प्रदर्शन के लिये बेताब होंगे। ’’भारत में इस साल के अंत में 2021 विश्व टी20 का भी आयोजन होना है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शतक के बाद मेहदी ने इंडीज के 4 विकेट चटकाए, बांग्लादेश 218 रनों से आगे