Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेस्ट टीम में शामिल नहीं होने के कारण दुखी थे शिखर धवन

हमें फॉलो करें टेस्ट टीम में शामिल नहीं होने के कारण दुखी थे शिखर धवन
, बुधवार, 28 नवंबर 2018 (17:59 IST)
नई दिल्ली। ओपनर शिखर धवन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए जाने पर उन्हें काफी दुख हुआ था लेकिन अब वे इन चीजों को पीछे छोड़ चुके हैं।
 
 
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 6 दिसंबर से उसकी 4 टेस्टों की सीरीज शुरू होगी। हालांकि टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय चुनी गई भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज को शामिल नहीं किया गया है।
 
टेस्ट प्रारूप में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने 32 वर्षीय बल्लेबाज को टीम से बाहर रखा है जबकि शिखर ने हाल ही में समाप्त ट्वंटी-20 सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन से 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब जीता था।
 
शिखर ने क्रिकइंफो से इस बाबत कहा कि मैं इस खबर को सुनकर काफी दुखी था कि मुझे टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन फिर मैं इससे आगे बढ़ गया। मैं अब सकारात्मक और खुश हूं और अपने खेल का मजा ले रहा हूं। मुझे इससे उबरने में कुछ समय तो लगा लेकिन अब मैं ट्रेनिंग कर रहा हूं और मेरा ध्यान खुद को फिट रखने पर है। मैं अब खुश हूं और जब मैं खुश होता हूं, तो चीजें मेरे अनुसार होती हैं।
 
स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। विराट की अगुवाई में दुनिया की नंबर 1 रैंक टेस्ट टीम भारत के पास पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इस प्रारूप में सीरीज जीतने का मौका है।
 
भारत की जीत की संभावनाओं को लेकर शिखर ने कहा कि मुझे लगता है कि इस बार सीरीज जीतने का अच्छा मौका है, लेकिन हमें विपक्षी टीम के खिलाफ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फील्डिंग। हमें कैंच लपकने पर भी ध्यान देना होगा। भारत के लिए जरूरी है कि वह निरंतर प्रदर्शन करे।
 
इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी कहा था कि टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के बेहतरीन अवसर है। शिखर बारिश से प्रभावित ट्वंटी-20 सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' बने थे। यह सीरीज 1-1 से बराबर समाप्त हुई थी। उन्होंने विंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी बेहतरीन फॉर्म दिखाई थी। हालांकि टेस्ट टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई।
 
स्टार बल्लेबाज का ध्यान हालांकि अब सीमित प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करना है ताकि वे अगले वर्ष इंग्लैंड में मई में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें। उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान अब सीमित प्रारूप में अपनी फॉर्म को निरंतर बनाए रखने पर है ताकि मैं विश्व कप में अच्छी बल्लेबाजी कर सकूं। मैंने इसके लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है।
 
शिखर ने कहा कि मेरी कोशिश अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। मेरा भरोसा है कि जब मैं अपना प्रदर्शन ठीक कर लूंगा, तो बाकी चीजें ठीक होती चली जाएंगी। हमारी कोशिश विश्व कप को घर लाने की होगी। मैंने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने इस अनुभव से मैं विश्व कप में भी अच्छा स्कोर बना सकूंगा और ट्रॉफी वापस लाने में टीम की मदद करूंगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेमार और एमबापे संभालेंगे चैंपियंस लीग में पीएसजी की चुनौती