'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अख्तर जब क्रिकेट खेला करते थे तब अपनी दमदार गेंदबाजी के चलते सुर्खियों में बने रहते थे और मैदान से संन्यास लेने के बाद अब अपने बयानों के चलते चर्चा का अहम केंद्र बने रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जो शायद ही किसी भी भारतीय को पसंद आए। दरअसल, उनका ऐसा कहना है कि यदि उनको 2011 के वनडे विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना का मौका मिलता तो वह जरुर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पसलियां या हड्डियां तोड़ देते।
बड़बोले अख्तर के बिगड़े बोल
हाल ही में शोएब अख्तर को अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर एक Q / A सेशन में देखा गया था, जहां एक फैन ने उनसे सवाल किया कि ''अगर आप भारत के खिलाफ 2011 में मोहाली में खेले होते, तो क्या ऐसा कोई चांस था कि आप 161.3 वाला रिकॉर्ड तोड़ डालते?''
इस पर अख्तर ने जवाब देते हुए कहा, ''मैं कुछ खिलाड़ियों के पैर अंगूठे या पसलियां जरूर तोड़ डालता अगर 161.3 वाला रिकॉर्ड नहीं भी तोड़ पाता तो।''
नहीं मिला था सेमीफाइनल खेलने का मौका
याद दिला दें कि, 2011 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मोहाली के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने बेहद रोमांचक अंदाज में 29 रनों से जीतकर अपने नाम किया था।
इस मैच में शोएब अख्तर को खेलने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि सेमीफाइनल से ठीक पहले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में अख्तर ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ सिर्फ 9 ओवर के खेल में 70 रन खर्च कर डालें थे।
खबरें तो यहां तक सामने आई थी कि इस मैच के बाद टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर के बीच काफी कहा सुनी भी हुई है और इसी वजह से अफरीदी ने अख्तर को सेमीफाइनल मैच में मौका भी नहीं दिया, जबकि शोएब अख्तर टीम इंडिया के लिए परेशानी का एक बड़ा सबब बन सकते थे।
मैच में वहाब रियाज को मिला था मौका
सेमीफाइनल में शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर को अंतिम ग्यारह से ड्रॉप कर युवा तेज गेंदबाज वहाब रियाज को टीम का हिस्सा बनाया था और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डालें थे। हालांकि, मैच के दौरान उमर गुल ने अपने 8 ओवर के खेल में 69 रन खर्च कर डालें थे।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 260 रनों का स्कोर बनाया था और पाकिस्तान 231 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।इस मैच के कुछ ही समय बाद शोएब अख्तर ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।