11 रनों की रोमांचक जीत से पंजाब ने किया आगाज, गुजरात घर में हारा
अय्यर की आक्रामक पारी से पंजाब किंग्स ने गुजराज टाइटंस को हराया
GTvsPBKS कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले मैच में 42 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात टाइटंस पर 11 रन की जीत दिलायी।
श्रेयस ने अपनी आतिशी पारी में नौ छक्के और पांच चौके लगाए लेकिन वह आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि आखिरी ओवर में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। मोहम्मद सिराज के इस ओवर से शशांक सिंह (16 गेंदों पर 44 रन) ने 23 रन बटोरकर पंजाब की पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया। शशांक ने अपनी शानदार पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए।
पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 243 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस को पांच विकेट पर 232 रन पर रोका कर अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया।
गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 41 गेंद में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 74 रन बनाये। उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान शुभमन गिल (14 गेंद में 33) के साथ 35 गेंद में 61 रन जबकि जॉस बटलर (33 गेंद में 54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 गेंद में 84 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी।
गिल ने 14 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये जबकि बटलर ने 33 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये। आखिरी ओवरों में शरफेन रदरफोर्ड ने 28 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाये लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके।
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने 36 रन देकर दो विकेट लिये लेकिन मैच के परिणाम पर टीम के इंपैक्ट खिलाड़ी विजयकुमार वैशाख का बड़ा प्रभाव रहा जिन्होंने मैच के 15वें और 17वें ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किये।
अय्यर और शशांक के साथ युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (23 गेंदों पर 47 रन) ने भी पंजाब के लिए आक्रामक बल्लेबाजी कर प्रभावित किया। इस वामहस्त बल्लेबाज ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए शुरुआती ओवर से ही गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने अजमतउल्लाह ओमरजई के खिलाफ चौथे ओवर में दो छक्के और एक चौका जडा 19 रन बटोरे। उन्होंने अगले ओवर में मार्को यानसेन के खिलाफ भी छक्का लगाया। इसी ओवर में सुदर्शन ने भी गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाया जिससे पांच ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 51 रन हो गया।
गिल मैक्सवेल के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद हवा में लहरा बैठे और आर्य ने आसान कैच लपका।
सुदर्शन ने हालांकि आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी तो वहीं दूसरे छोर से बटलर ने भी यानसेन के खिलाफ लगातार दो चौके लगाकर हाथ खेला।
चहल के खिलाफ सुदर्शन ने छक्का और फिर एक रन लेकर 10वें ओवर में टीम का शतक पूरा किया। इसी ओवर में उन्होंने 31 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।सुदर्शन और बटलर ने अगले दो ओवर में 34 रन बटोर को पंजाब पर दबाव बना दिया। दोनों ने इस दौरान मैक्सवेल के खिलाफ एक-एक छक्का जड़ा।
बटलर ने अर्शदीप के दूसरे स्पैल का स्वागत छक्के के साथ किया लेकिन बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सुदर्शन को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलायी।क्रीज पर आये इंपैक्ट खिलाड़ी रदरफोर्ड ने स्टोइनिस के खिलाफ दो छक्के और चौका लगाकर अपने इरादे जताये लेकिन पंजाब के इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट विजयकुमार वैशाख अपने अगले दो ओवरों में उन्हें रन बनाने का मौका नहीं दिया।
बटलर ने यानसेन के खिलाफ चौके के साथ 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को बोल्ड कर चलता किया।रदरफोर्ड ने वैशाख के खिलाफ 19वें ओवर में दो चौके लगाये तो वहीं राहुल तावेतिया ने ओवर का अंत छक्के से किया।
गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रन कर जरूरत थी लेकिन तेवतिया गेंदबाज के छोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गये। रदरफोर्ड ने छक्का जड रोमांच बनाने की कोशिश की लेकिन अर्शदीप ने उन्हें बोल्ड कर टीम की जीत पक्की कर दी।
आर्य को पंजाब किंग्स ने पिछली नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने सिराज के खिलाफ डीप स्क्वायर लेग पर अपना पहला छक्का और उसके बाद चौका लगाया।
गुजरात की टीम को कगिसो रबाडा ने प्रभसिमरन सिंह (पांच) को चलता कर पहली सफलता दिलायी। अय्यर ने मैदान पर आते ही दक्षिण अफ्रीका के इस अनुभवी तेज गेंदबाज के खिलाफ चौका लगाने के बाद गेंद को दर्शकों के पास भेजा।
चौबीस साल के आर्य ने अरशद खान के खिलाफ तीन चौके और छक्का लगाकर पांचवें ओवर से 21 रन बटोरे। उन्होंने रबाडा के खिलाफ शानदार चौका जड़ जिससे पावर प्ले में पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 73 रन हो गया।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इसके बाद गेंद राशिद खान को थमाई और अफगानिस्तान के इस करिश्माई गेंदबाज ने आर्य को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलायी। उनके हमवतन ओमरजई (16) ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला।
खब्बू स्पिनर साई किशोर ने लगातार गेंदबाजों पर ओमरजई और ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया, जिससे 11वें ओवर में पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 105 रन हो गया।
इन विकेटों का हालांकि अय्यर की पारी पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने 27 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद किशोर की गेंद पर दो छक्के जड़े जिसमें लॉन्ग ऑफ पर लगया छक्का शानदार था। इस ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने भी चौका लगाया।
श्रेयस ने इसके बाद राशिद के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर उनका आंकड़ा खराब किया। स्टोइनिस तथा श्रेयस ने सिराज के खिलाफ एक-एक छक्का जमाया। स्टोइनिस 15 गेंद में 20 रन बनाकर किशोर का तीसरा शिकार बने जो गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।अय्यर और शशांक ने इसके बाद 28 गेंद में 81 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 240 रन के पार पहुंचा दिया। (भाषा)