Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsNZ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने शुभमन गिल, जानिए सीरीज की 10 बड़ी बातें

हमें फॉलो करें INDvsNZ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने शुभमन गिल, जानिए सीरीज की 10 बड़ी बातें
, बुधवार, 25 जनवरी 2023 (13:45 IST)
भारत ने एक बार फिर न्यूजीलैंड को घरेलू जमीन पर वनडे सीरीज जीतने से महरुम रखा। 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत लगभग हर मैच में ताकतवर स्थिति में दिखा। इसके अलावा यह सीरीज कई मायनों में अहम रही। जानते हैं इस सीरीज की 10 बड़ी बातें।
 
1) शुभमन गिल 360 रनों के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
 
2) न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ अपना तीसरा सबसे कम वनडे स्कोर (108 रन) बनाया।
 
3) तीनों वनडे मैच में न्यूजीलैंडं ऑलआउट हुई वहीं भारत एक भी बार ऑल आउट नहीं हुई। 
 
4) रोहित शर्मा का तीन साल पुराना शतक का इंतजार इस सीरीज में पूरा हुआ। 
 
5) इंदौर भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली साबित रहा। टीम ने यहां पर छठी बार वनडे में जीत का स्वाद चखा।
 
6) रायपुर के स्टेडियम का उद्घाटन दूसरे वनडे में भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच से हुआ।  
 
7) भारत की ओर से शुभमन ने 2 तो रोहित शर्मा ने 1 बार शतक लगाया। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल और डेवॉन कॉन्वे ने शतक लगाए।
 
8) तीसरे वनडे में भारत की ओर से 19 छक्के लगाए गए जो  भारत के 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच से संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। 
 
9) भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए। 
 
10) सीरीज को 3-0 से जीतकर भारत आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 वनडे टीम बनी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'3 साल तक नहीं आया शतक यह दिखाया लेकिन कितने वनडे खेले यह नहीं बताया', ब्रॉडकास्टर्स पर भड़के रोहित