Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शुभमान गिल ने खोला यह बड़ा राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें शुभमान गिल ने खोला यह बड़ा राज
मुंबई , मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (11:19 IST)
मुंबई। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज शुभमान गिल ने यहां कहा कि दिग्गज बल्लेबाज युवराजसिंह ने अतीत में उनका मार्गदर्शन किया है और अहम सुझाव दिए हैं। न्यूजीलैंड से यहां पहुंचने पर गिल ने कहा कि जब मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बेंगलुरू में था तब युवी पाजी (युवराज सिंह) ने मेरा मार्गदर्शन किया।
webdunia

उन्होंने मुझे मैदान के अंदर और बाहर की चीजों के बारे में बताया, उन्होंने सुझाव देने के अलावा मेरे साथ बल्लेबाजी भी की।  विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी खेलने वाले इस 18 साल के बल्लेबाज ने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें अंत तक खेलने का सुझाव दिया था।

विश्व कप में मैच ऑफ द टूर्नामेंट रहे इस बल्लेबाज ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हम पर दबाव था। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच में हमने कुछ विकेट गंवाए और राहुल (द्रविड़) सर ने मुझे अंत तक बल्लेबाजी करने की सलाह दी और अनुकल (रॉय) के साथ मेरी साझेदारी अच्छी थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शीतकालीन ओलंपिक पर वायरस का कहर, 1,200 सुरक्षाकर्मियों को हटाया