Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशिया के बाहर 10 साल बाद 20 से ज्यादा ओवरों तक टिके रहे भारतीय ओपनर्स

हमें फॉलो करें एशिया के बाहर 10 साल बाद 20 से ज्यादा ओवरों तक टिके रहे भारतीय ओपनर्स
, शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (16:24 IST)
सिडनी:भारत ने रोहित शर्मा (26) और गिल (50) के विकेट गंवाकर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 96 रन बनाये हैं। हालांकि दोनों ओपनर टीम के 100 रन पूरे होने से पहले ही चलते बने, लेकिन इनकी बल्लेबाजी से एक रिकॉर्ड बना गया।
 
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा को अपनी ही गेंद पर आउट करवा कर चलता कर दिया। यह टीम इंडिया का सत्ताइवां ओवर था जिसमें पहला विकेट गिरा। पिछले 10 सालों में विदेशी धरती पर खेले गए किसी भी टेस्ट में भारत का यह पहला विकेट है जो 20 ओवर बाद गिरा है।
 
इससे पहले साल 2010 में सेंचुरियन में खेले मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज 20 से ज्यादा ओवर खेल पाए थे। वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर सलामी बल्लेबाज थे और भारत ने तीसवें ओवर में सहवाग के रूप में अपना पहला विकेट खोया था।
 
यही नहीं पिछले 7 टेस्ट मैचों और 14 पारियों में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा यह पहली अर्धशतकीय साझेदारी है।पहला विकेट भारत ने 70 रनों के स्कोर पर गंवाया।
 
इससे पता चलता है कि भारत की सलामी जोड़ी विदेशी धरती पर हमेशा परेशानी में रहती है। अपने 50 रन पूरे करने के बाद शुभमन गिल भी कमिंस की गेंद पर अपना कैच गली पर खड़े फील्डर को कैच दे बैठे। 
 
अच्छी बात यह रही कि भारतीय सलामी बल्लेबाज ने नई गेंद का खतरा स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस जैसे गेंदबाजों के सामने टाल दिया। जिससे मध्यक्रम के बल्लेबाज पिच पर सेट हो सकें।(वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रवीन्द्र जडेजा की फुर्ती से रनआउट हुए शतकवीर स्टीव स्मिथ (वीडियो)